छपरा: चौकीदार व दफादारों को शराब कारोबारियों पर विशेष नजर रखने का आदेश

0

छपरा: जिले के मशरक थाना परिसर में रविवार को चौकीदारी परेड का आयोजन किया गया। उक्त परेड में शामिल चौकीदार व दफादारों को थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने क्षेत्र में विधि-व्यवस्था बनाये रखने व गुपचुप तरीके से शराब का धंधा करने वाले धंधेबाजों, शराबियों व असमाजिक तत्वों पर नकेल कसने को लेकर सजग रहने के लिए कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। इस क्रम में उन्होंने कहा कि क्राइम कंट्रोल में चौकीदारों की भूमिका काफी महत्वपूर्ण होती है। चौकीदार सजग रहे तो कोई भी आपराधिक घटना नहीं हो सकती।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उन्होंने चौकीदारों से कहा कि आप लोग अपने अपने क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने में सक्षम है। ईमानदारी से अगर आप ड्यूटी करेंगे तो ग्रामीण इलाकों में आपराधिक घटनाओं पर विराम लग जाएगा। थानाध्यक्ष ने चौकीदारों को निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्र में अपराधियों पर नजर रखें तथा उनकी सूचना अविलंब दें। उन्होंने कहा कि सभी चौकीदार रात में अपने अपने क्षेत्र में सख्ती से गश्ती करेंगे। इसके अलावा बैंक समेत महत्वपूर्ण स्थानों के आसपास भी नजर रखेंगे। कोताही बरतने वालों के खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी।