छपरा: चांद कुदरिया गांव में बंद सड़क पुल से जलजमाव से तनाव, मौके पर पहुँचे सीओ

0

छपरा: जिले के मशरक प्रखंड के चांद कुदरिया गांव के वार्ड-15 में सरकारी जमीन पर बने सड़क पुल के नीचे बने साइफन को स्थानीय लोगो द्वारा जाम कर दिया गया है जिससे गांव में जमा बारिश का पानी नही निकल पा रहा है । दर्जनो घर एवं खेत मे लगे फ़सल जलजमाव से तबाह है। ग्रामीणों ने पानी जाम होने की समस्या को लेकर जनता दरबार मे सीओ से गुहार लगाई । जिसके निदान के लिए बुधवार को सुबह सीओ ललित कुमार सिंह मशरक थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुँच स्थिति का जायजा लिया ।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सैकड़ों ग्रामीणों ने बताया कि चांद कुदरिया गांव में सरकारी पुल को गांव के ही राजदेव राय पिता स्व हुकुम राय ने दबंगई से बंद कर दिया है जिससे बरसात का पानी गांव में ही लग जा रहा है वही बरसात का पानी लोगों के घरों में प्रवेश कर रहा है । इस दौरान उप प्रमुख पति साहेब हुसैन , बच्चालाल साह, अनिल सिंह, सरपंच लालबाबू राय, गौतम राय, विनय कुमार , दिलीप कुमार सहित चंदकुदरिया एवं डूमरसन पंचायत के पदमौल गाँव के सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे । घंटो की गहमागहमी के बावजूद भी प्रशासन जाम पुल साइफन को नही खुलवा सका हालांकि प्रशासन की दबिश पर राजदेव राय के द्वारा दो दिनों के अंदर जाम साईफन को खोलने का समय लिया गया।