Categories: छपरा

छपरा: इस बार आठ दिनों का होगा शारदीय नवरात्र, सात अक्टूबर से होगा प्रारम्भ

छपरा: इस वर्ष शारदीय नवरात्र 8 दिनों का होगा। षष्ठी तिथि क्षय के कारण इस बार ऐसा हुआ है। इस वर्ष 7 अक्टूबर 2021 दिन गुरुवार से शारदीय नवरात्रि प्रारम्भ हो रहा है जो 14 अक्टूबर को समाप्त होगा। नवरात्रि के इन पवित्र दिनों में मां की आराधना और पूजा करने से विशेष पुण्य लाभ मिलता हैl इस बार तिथि तो नौ ही रहेगी लेकिन दिन आठ रहेंगे। मतलब यह कि नवरात्रि 8 दिनों की ही होगी। क्योंकि इस बार पंचमी और षष्ठी तिथि एक ही दिन है। अर्थात 7 अक्टूबर से नवरात्रि प्रारंभ होगी और 15 को दशहरा के साथ नवरात्रि का समापन हो जाएगा। आचार्य मनपुजन त्रिवेदी के अनुसार इस वर्ष नवरात्रि चित्रा नक्षत्र व वैघृति योग में शुरू हो रही है l चित्रा नक्षत्र व वैधृति योग के चलते घटस्थापना ब्रह्ममुहूर्त अथवा अभिजीत मुहूर्त में ही शुभ रहेगी। अतः शुभ मुहूर्त में ही अपनी कुल परम्परानुसार घटस्थापना करें।

विशेष कामना के लिए कलश स्थापना का शुभ इस प्रकार है

दिनांक : 07 अक्टूबर 2021
अभिजीत मुहूर्त सबसे उत्तम मुहूर्त -11:36 से 12:24
प्रातः शुभ चौघड़िया
06:20:35 से 07:49:05
लाभ चौघड़िया 10:47 से 12:16 बजे
दोपहर लाभ – अमृत चौघड़िया
-12:51:33 बजे से
03:15:32 बजे,
सायं/रात्रि चौघड़िया
शुभ – अमृत चौघड़िया
04:40:01बजे से 07:40:01 बजे तक,
बिल्वाभिमंत्रण (बेलनवतन)
11 अक्टूबर 2021 षष्ठी सोमवार, पत्रिका प्रवेशनम (प्रातः काल), पट्ट खुलना, नेत्रोंनमिलन, प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा, 12अक्तूबर 2021 सप्तमी मंगलवार, महाअष्टमी व्रत, महानिशा पूजन (रात्रि) में
13 अक्तूबर 2021 बुधवार,नवमी (हवन, कन्या पूजन)
14 अक्तूबर 2021 गुरुवार,
दशमी (दशहरा)- मूर्ति विसर्जन, शमी पूजन, पट्टाभिषेक, अपराजिता पूजन, जयन्ती ग्रहणम, नीलकंठ दर्शनम, ब्राह्मण भोजन के बाद पारण
15अक्तूबर 2021 शुक्रवार

दिन के अनुसार माता को भोग 

रविवार – खीर, सोमवार-दुध, मंगलवार-केला, बुधवार- मखन, गुरूवार- शक्कर, शुक्रवार- मिश्री, शनिवार- गोघृत

तिथी के अनुसार माता को भोग

  • प्रतिपदा तिथि को माता को घी का भोग लगाएं।
  • द्वितीया को शक्कर से
  • तृतीया को गाय के दूध से
  • चतुर्थी को माल पूआ से
  • पंचमी को केला से
  • षष्ठी तिथि को माता को शहद से
  • सप्तमी तिथि को गुड़ से
  • अष्टमी को नारियल से
  • नवमी को लावा से
  • दशमी को तिल से
Siwan News

Recent Posts

नौतन: किशोर के गायब होने से स्वजन चिंतित

नौतन थाना क्षेत्र के नारायणपुर निवासी नथुनी साह के पुत्र नागेंद्र साह शुक्रवार की शाम…

April 29, 2024

असांव: अज्ञात वाहन की टक्कर से विद्युत पोल क्षतिग्रस्त

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के फाजिलपुर में शनिवार को एक अनियंत्रित वाहन…

April 29, 2024

सिवान: नरेंद्र मोदी पर सोशल मीडिया पर राजनीति टिप्पणी के आरोप में युवक गिरफ्तार

परवेज़ अख्तर/सिवान: असांव थाना थाना की पुलिस ने कटवार गांव में छापेमारी कर एक युवक…

April 29, 2024

लकड़ी नबीगंज: मारपीट में दो घायल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज थाना क्षेत्र के नरहन गांव में सोमवार को आपसी…

April 29, 2024

बड़हरिया: सीसी कैमरा से होने लगी बड़हरिया नगर पंचायत क्षेत्र की निगरानी

परवेज अख्तर/सिवान: अब बड़हरिया नगर पंचायत की निगरानी सीसी कैमरे के माध्यम से की जा…

April 29, 2024

हसनपुरा: हथियार के बल पर मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हसनपुरा एमएच नगर थाना क्षेत्र के पड़री निवासी बलिराम यादव ने…

April 29, 2024