Categories: छपरा

छपरा: सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत लक्षित परिवारों को दिया गया प्रशिक्षण

•लक्षित परिवार को ग्रेजुएशन कराने पर दिया गया बल

•बिहार सरकार के प्रयास से अत्यंत निर्धन परिवारों को बनाया जा रहा आत्मनिर्भर

छपरा: जीविका के जीला परियोजना समन्वयन इकाई सारण द्वारा सतत जीविकोपार्जन योजना के अंतर्गत लक्षित परिवारों को तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण छपरा के ब्लू स्टार होटल में दिया गया.जानकारी के अनुसार बिहार सरकार द्वारा जीविका के साथ चलाए जा रहे सबसे महत्त्वकांक्षी परियोजना सतत जीविकोपार्जन योजना के अंतर्गत चुनाव किए गए लक्षित परिवार को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वरोजगार से जोड़ा जाता है तथा रोजगार से जोड़ कर लक्षित परिवारों को व्यवसायिक गुणों के बारे में समय समय पर जानकारी दिया जाता है ताकि वो अपने बदौलत व्यवसाय के माध्यम से आत्मनिर्भर बन सके.

प्रशिक्षण के दौरान साधनसेवी ने बताया कि जो लक्षित परिवार का व्यवसाय दिए एक वर्ष से ऊपर हो गया है उन्हें व्यवसायिक साक्षरता के गुणों में निपुण करवा कर ग्रेजुएशन करवाना है ताकि उस लाभार्थी को व्यवसाय संबंधित पूर्ण जानकारी हो सके तथा स्वयं से अपने व्यवसाय को चलाने के लिए संपन्न हो जाए.प्रशिक्षण की शुरुआत साधनसेवी विनोद कुमार ने उपस्थित सभी प्रतिभागियों का प्रार्थना परिचय से किया.आगे उन्होंने लक्षित परिवार को व्यवसाय के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने वाले सभी बिन्दुओं को विस्तार पूर्वक जानकारी दिया तथा सतत जीविकोपार्जन योजना से होने वाले साकारात्मक बदलाव के बारे भी बताया.साथ ही जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक विनय कुमार सिंह ने सभी लक्षित परिवारों का उत्साहवर्धन करते हुए उचित मार्गदर्शन दिया.

सतत जीविकोपार्जन योजना के नोडल श्रृष्टि भट्टाचार्य ने लक्षित परिवार की दीदी को व्यवसाय संबंधित जानकारियां दिया. वहि जिला साधनसेवी अविनाश कुमार और अरूणा मिश्रा ने सभी लक्षित परिवार को बेहतर विकास कैसे हो सकता है इसके बारे में विस्तृत जानकारी दिया तथा केस स्टडी के तौर पर एक सफल लक्षित परिवार की दीदी का कहानी बता कर मार्गदर्शन किया.जिला रिसोर्स पुल जय प्रकाश ब्याहुत द्वारा फिल्ड भ्रमण के दौरान प्राप्त अनुभवों को साझा किया गया.इस मौके पर बीआरपी मुन्नी कुमारी, कुमारी रश्मी, फाइनेंस मैनेजर पप्पू कुमारसुजित कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.

Siwan News

Recent Posts

नौतन: किशोर के गायब होने से स्वजन चिंतित

नौतन थाना क्षेत्र के नारायणपुर निवासी नथुनी साह के पुत्र नागेंद्र साह शुक्रवार की शाम…

April 29, 2024

असांव: अज्ञात वाहन की टक्कर से विद्युत पोल क्षतिग्रस्त

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के फाजिलपुर में शनिवार को एक अनियंत्रित वाहन…

April 29, 2024

सिवान: नरेंद्र मोदी पर सोशल मीडिया पर राजनीति टिप्पणी के आरोप में युवक गिरफ्तार

परवेज़ अख्तर/सिवान: असांव थाना थाना की पुलिस ने कटवार गांव में छापेमारी कर एक युवक…

April 29, 2024

लकड़ी नबीगंज: मारपीट में दो घायल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज थाना क्षेत्र के नरहन गांव में सोमवार को आपसी…

April 29, 2024

बड़हरिया: सीसी कैमरा से होने लगी बड़हरिया नगर पंचायत क्षेत्र की निगरानी

परवेज अख्तर/सिवान: अब बड़हरिया नगर पंचायत की निगरानी सीसी कैमरे के माध्यम से की जा…

April 29, 2024

हसनपुरा: हथियार के बल पर मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हसनपुरा एमएच नगर थाना क्षेत्र के पड़री निवासी बलिराम यादव ने…

April 29, 2024