छपरा : बिहार को पर्यटन की दृष्टि से स्वर्ग बनाएंगे: पर्यटन मंत्री

0

छपरा : मशरक बाजार में बिहार सरकार में पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद का बेतिया जाने के दौरान भव्य स्वागत किया गया। पहली बार बिहार सरकार ने भाजपा कोटे से मंत्री पद संभालने के बाद पैतृक गांव जाने के दौरान मशरक में उनका भव्य स्वागत और सम्मान समारोह आयोजित किया गया। मशरक बाजार क्षेत्र में गोला मंडी में व्यवसायी पवन कुमार और स्टेशन रोड दवा व्यवसाई लाल बाबू प्रसाद के यहां पहुंचने पर उनका स्वागत गाजे-बाजे के साथ किया गया। उपस्थित लोगों में जिला पार्षद पुष्पा सिंह, मुखिया संघ अध्यक्ष व पूर्वी मुखिया प्रतिनिधि अमर सिंह, भाजपा किसान मोर्चा महामंत्री रविरंजन सिंह उर्फ मंटू, भाजपा अध्यक्ष बीरबल प्रसाद, गौतम ओझा, बजरंग दल के दुर्गेश कुमार गुप्ता,नंदन बाबा, दिनेश कुमार, व्यवसायी प्राण प्रसाद , कृष्णा प्रसाद, लाल साहेब, मथुरा प्रसाद, रिकू कुमार, मनीष कुमार, पहलाद प्रसाद, बालदेव प्रसाद, श्री कांत प्रसाद समेत दर्जनों लोगों ने फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया। मौके पर स्वागत समारोह कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सारण और चम्पारण का पहले भी विशेष लगाव रहा है वैसे भी सारण जिले के मशरक में ससुराल होने से उनका स्नेह सारण पर विशेष हैं। वे जल्द ही बिहार को पर्यटन की दृष्टि से स्वर्ग बनाने का काम करेंगे। भाजपा कार्यकर्ताओं ने पर्यटन मंत्री से दुमदुमा मंदिर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का मांग रखी जिस पर मंत्री ने भरोसा जताया है इस मांग को आने वाले समय में पूरा किया जाएगा।वही पर्यटन मंत्री ने विश्वास दिलाया कि जल्द ही बिहार में पर्यटन के मामले में गुजरात मांडल का अनुसरण करतें हुए पूरे बिहार में पर्यटन को बढ़ावा देते हुए स्वर्ग बनाएंगे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali