मिट्टी भरवा रही महिला से मारपीट

0
mahila

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के असांव थाना के कटवार गांव में एक महिला द्वारा रास्ते में मिट्टी भरवाने के क्रम में गांव के लोगों द्वारा मारपीट कर उसे घायल कर दिया गया। इस मामले में कटवार गांव निवासी ललिता देवी ने सोमवार की संध्या आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है जिसमें कहा है कि नौ जून की दोपहर अपने घर के आगे सड़क पर मिट्टी भरवाने के लिए ट्रैक्टर से मिट्टी गिरवा रही थी। जब मेरा पुत्र बेटा दीपक कुमार पासवान मिट्टी गिराने के लिए सड़क पर ट्रैक्टर के पास गया। मेरे ही गांव के ही चंद्रमा पासवान, रवींद्र पासवान, सुभाष पासवान, रंजीत पासवान ने लाठी डंडा लेकर मारपीट करने लगे। मारपीट करता देख मेरी देयादिन शिला देवी, सास सावित्री कुंवर, मेरी बेटी तनु कुमारी बीच बचाव करने आई उन लोगों के साथ भी मारपीट किया गया। मारपीट के दौरान रवींद्र पासवान ने मेरे गले से सोने की मंगलसूत्र छीन ली। इस मामले में असांव थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
20230302_203826 (1) (1)-compressed