स्वच्छता ही सेवा को ले स्वच्छता पखवाड़ा की शुरुआत

0
swachhata hi seva

परवेज अख्तर/सिवान: रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार भारतीय रेल में स्वच्छता की सेवा स्वच्छता पखवाड़ा के तहत शनिवार को जंक्शन पर सर्कुलेटिंग एरिया में स्टेशन अधीक्षक सुरेशचंद्र गिरि ने सभी रेलकर्मियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई एवं रलेकर्मियों को स्वच्छता के बारे में जानकारी दी। इस पखवाड़ा में बोलते हुए एनई रेलवे मजदूर यूनियन के शाखा मंत्री विनोद रंजन ने रेल कर्मियों को स्वच्छता पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत 16 से 17 सितंबर को स्वच्छ संवाद,18 से 19 सितंबर को स्वच्छ स्टेशन,20 एवं 21 सितंबर को स्वच्छ रेलगाड़ी,22 सितंबर को सेवा दिवस,23 एवं 24 सितंबर को स्वच्छ परिसर,25 एवं 26 सितंबर को स्वच्छ आहार,27 एवं 28 सितंबर को स्वच्छ नीर,29 सितंबर को स्वच्छ प्रसाधन,30 सितंबर को स्वच्छ प्रतियोगिता,1 अक्टूबर को समीक्षा किया जाएगा। सीएचआई कमलेश कुमार एवं डीसीआई गणेश यादव के नेतृत्व में स्टेशन परिसर में प्रभात फेरी निकाली गई जिसमें सीनियर सेक्शन इंजीनियर अभिषेक कुमार दुबे,मो. जान खां, विजय कुमार, टीआई उदय प्रताप, डब्ल्यू, अरविंद कुमार,स्वास्थय निरीक्षक संजय कुमार आदि उपस्थित थे। वहीं दूसरी ओर भगवानपुर हाट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनिल कुमार ने सभी स्वास्थ्य कर्मियों को शपथ दिलाते हुए स्वच्छता ही सेवा की भावना से घर बाहर, अस्पताल, आस पास पड़ोस आदि को साफ-रखने में सहयोग करेंगे। उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों को शपथ दिलाते हुए कहा कि 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाली इस मिशन से अपने को जोड़ इसकी सफलता में सहयोग करेंगे। डॉ. कुमार ने स्वास्थ्य कर्मियों से इस अवसर पर कहा कि स्वछता की पाठ सबसे पहले में पढ़नी चाहिए एवं समाज को पढ़ानी चाहिए क्योंकि जहां स्वच्छता नहीं होती वहां स्वस्थ शरीर का होना कठिन काम है। इस अवसर पर स्वाथ्य प्रबंधक गुलाम रब्बानी, सुमित कुमार, उपेंद्र कुमार सिंह, दरबारी राम सहित सभी कर्मी एवं एएनएम शामिल थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali