सीएम नीतीश कुमार आज जाएंगे दरभंगा, दो दिन रहेंगे मिथिलांचल में….

0

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज से मिथिलांचल के दो दिवसीय दौरे पर जा रहे हैं। वे गुरुवार को दरभंगा एवं शुक्रवार को मधुबनी जिले में कई योजनाओं का कार्यारंभ करेंगे। उपचुनाव में जदयू की शानदार जीत के लिए मुख्यमंत्री कुशेश्वस्थान की जनता के प्रति आभार व्यक्त करेंगे। उन्होंने चुनावी सभाओं में जनता से वादा किया था कि जीत के बाद उनसे मिलने आएंगे। इस कारण मुख्यमंत्री गुरुवार को सबसे पहले कुशेश्वस्थान जाएंगे। वहां लोक संवाद का आयोजन किया गया है। इसमें सीएम शामिल होंगे। उप चुनाव के समय स्थानीय नागरिकों ने जलजमाव की समस्या को प्रमुखता से उठाया था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मुख्यमंत्री जलनिकासी से जुड़ी कुछ योजनाओं का कार्यारंभ करेंगे। उसके बाद दरभंगा में AIIMS के निर्माण की समीक्षा करेंगे। कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री शुक्रवार को मधुबनी जिला के जयनगर पर कमला पर बराज और तटबंधों पर 80 किलोमीटर सड़क निर्माण का कार्यारंभ करेंगेे। यह मिथिलांचल के लिए बड़ी सौगात साबित होगी। बराज से जहां सिंचाई सुविधाओं का विस्तार होगा, तटबंध पर बनने वाली सड़कें यातायात के लिए वैकल्पिक साधन के अलावा तटबंधों की मजबूती में मददगार होंगी।