CM नीतीश ने कहा- लालू का हम नोटिस नहीं लेते, न ही ऐसे लोगों को वैल्यू देते

0

पटना: बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी सोमवार को तारापुर और कुशेश्वरस्थान में चुनाव प्रचार करने पहुंचे. प्रचार के बाद पटना लौटते ही नीतीश ने लालू यादव को लेकर तल्ख़ टिप्पणी कर की. उन्होंने साफ़-साफ़ शब्दों में कहा कि वह लालू यादव का कोई नोटिस नहीं लेते और न ही ऐसे लोगों को वैल्यू देते हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पटना के जय प्रकाश नारायण हवाई अड्डे से बाहर निकलते समय बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने मीडिया से बात की. सीएम नीतीश ने लालू को लेकर एक बड़ा बयान दिया. नीतीश कुमार ने कहा कि ” चुनाव में जीत का दावा करने में लोगों का क्या जाता है. ई लोग अंदर (जेल में) रहता है तब बतियाता है. बाहर रहता है तब भी बतियाता है. हमको इनलोगों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देनी. हम जानते हैं कि जब ये राज करते रहे तो क्या करते रहे. सेवा करते रहे ? बोलने का अपना है. बोलते रहना है. जिसको जो मर्जी बोलता रहे, उससे हमको कोई भी मतलब नहीं है. हम कोई भी इम्पोर्टेंस नहीं देते.”

लालू को लेकर सीएम नीतीश ने आगे कहा कि “हम तो नोटिस ही नहीं लेते. इन लोगों का तो काम ही है, कुछ-कुछ बोलते रहना. काम तो कभी करना नहीं है. काम से कोई दिलचस्पी नहीं है. सिर्फ जुबान से बोलते रहना है. तो ऐसे लोगों की बात पर हम कभी वैल्यू नहीं देते हैं.” जब मीडिया ने नीतीश से कहा कि लालू यादव भी चुनाव प्रचार करने के लिए जाने वाले हैं. इसपर नीतीश ने कहा कि “जाये, खूब जाये. जाना चाहिए. क्या दिक्कत है. जो काम नहीं करे. सिर्फ बोले. तो ऐसे लोगों को खूब पब्लिसिटी मिलती है. पब्लिसिटी के लिए तो लोग बोलबे न करेगा.”

बिहार विधानसभा उपचुनाव में दो सीटें जीतकर सरकार गिराने के दावे को लेकर नीतीश ने तेजस्वी पर भी निशाना साधा. सीएम ने कहा कि “चलिए न. जनता न मालिक है. क्या होगा, उसको पता ही चलेगा. हम इन लोगों पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं देंगे।