Categories: पटना

CM नीतीश ने चीफ सेक्रेट्री को तलब किया, कहा- यह तो कमाल है, देखिए इस मामले को

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता के दरबार में शामिल हो रहे हैं। नवंबर के तीसरे सोमवार को सीएम नीतीश ग्रामीण विकास,ग्रामीण कार्य, खाद्य आपूर्ति, पंचायती राज समेत अन्य विभागों से जुड़ी शिकायतों पर सुनवाई कर रहे। गोपालगंज के एक युवक की फरियाद पर सीएम नीतीश को गुस्सा आ गया। फिर क्या था….तुरंत उर्जा सचिव को फोन लगाया और कहा कि यह क्या हो रहा? जिम्मेदार अफसरों पर कार्रवाई करें। वहीं गया से आये फरियादी की शिकातयत पर सीएम नीतीश ने मुख्य सचिव को तलब किया और कहा कि यह तो कमाल है। तुरंत इस मामले को देखिए।

दरअसल गया से आये एक फरियादी ने सीएम नीतीश से कहा कि सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया गया। अब दूसरे गांव के इलाके में दूसरी जमीन जिस पर पेड-पौधे लगे हुए हैं उस पर सड़क का निर्माण कराया जा रहा। पेंड़ को काट दिया गया, जब हम शिकायत करने गये तो आवेदन को भी फाड़ दिया गया। इस पर सीएम नीतीश ने तुरंत मुख्य सचिव को तलब किया। मुख्यमंत्री ने चीफ सेक्रेट्री से कहा कि यह तो कमाल का शिकायत है। इस मामले को देखिए और कार्रवाई करिए।

गोपालगंज के युवक ने सीएम नीतीश से कहा कि 2013 में बिजली का मीटर लगा । बिना मीटर जांच किये हर महीने बिजली का बिल आते रहा और हम पेमेंट करते रहे। अब अचानक 85 हजार का बिल आ गया है। जबकि मेरे यहां एक भी पैसा बकाया नहीं। बिजली विभाग कह रहा कि अब यूनिट पर बिजली बिल लेंगे। गलती डिपार्टमेंट की और फल हम क्यों भुगतें. यह शिकायत सुन सीएम नीतीश गुस्सा में आ गये। उन्होंने तुरंत उर्जा विभाग के सचिव को फोन लगाकर कहा कि यह कैसे हो रहा। पूरे मामले को देखिए और जिम्मेदार अफसर पर एक्शन लीजिए।

जनता दरबार के बीच सीएम नीतीश को कुछ आवाज सुनाई दी। फिर क्या था उन्होंने पूछा ये आवाज किस चीज की है। सीएम नीतीश के चौंकने पर अधिकारी तुरंत हरकत में आये। अधिकारियों ने कहा कि एसी चल रहा हवा की आवाज है। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बंद कीजिए एसी। अभी एसी चलाने का कोई मतलब है? सबको ठंढ़ा ही लग जायेगा। सीएम नीतीश के आदेश के बाद तुरंत एसी को बंद कराया गया।

Siwan News

Recent Posts

नौतन: किशोर के गायब होने से स्वजन चिंतित

नौतन थाना क्षेत्र के नारायणपुर निवासी नथुनी साह के पुत्र नागेंद्र साह शुक्रवार की शाम…

April 29, 2024

असांव: अज्ञात वाहन की टक्कर से विद्युत पोल क्षतिग्रस्त

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के फाजिलपुर में शनिवार को एक अनियंत्रित वाहन…

April 29, 2024

सिवान: नरेंद्र मोदी पर सोशल मीडिया पर राजनीति टिप्पणी के आरोप में युवक गिरफ्तार

परवेज़ अख्तर/सिवान: असांव थाना थाना की पुलिस ने कटवार गांव में छापेमारी कर एक युवक…

April 29, 2024

लकड़ी नबीगंज: मारपीट में दो घायल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज थाना क्षेत्र के नरहन गांव में सोमवार को आपसी…

April 29, 2024

बड़हरिया: सीसी कैमरा से होने लगी बड़हरिया नगर पंचायत क्षेत्र की निगरानी

परवेज अख्तर/सिवान: अब बड़हरिया नगर पंचायत की निगरानी सीसी कैमरे के माध्यम से की जा…

April 29, 2024

हसनपुरा: हथियार के बल पर मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हसनपुरा एमएच नगर थाना क्षेत्र के पड़री निवासी बलिराम यादव ने…

April 29, 2024