योगी आदित्यनाथ की शपथ ग्रहण में सीएम नीतीश करेंगे शिरकत ! न्योता किया स्वीकार

0

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब यूपी के मुक्यमंत्रई योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करने वाले हैं। सीएम नीतीश को इस संबंध में आमंत्रण मिल गया है। बिहार के दोनों डिप्टी सीएम भी जाएंगे साथ। सीएम का एडवांस सिक्योरिटी लखनऊ के लिए रवाना। तीन दिन पहले योगी ने खुद फोन कर दिया था न्योता।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जो जानकारी निकल कर सामने आ रही है वो यह कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 25 मार्च को पटना से विशेष विमान से 12 बजे लखनऊ जायेंगे। वे योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण में शिरकत करेंगे। खबर है कि सीएम नीतीश को बीजेपी नेतृत्व की तरफ से यूपी के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण में शामिल होने को लेकर आमंत्रित भेजा गया था। जिसे नीतीश कुमार ने स्वीकार किया।

बता दें, यूपी के विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू भी मैदान में उतरी थी। जेडीयू नेतृत्व कोशिश में था कि बीजेपी के साथ समझौता हो जाये। लेकिन भाजपा नेतृत्व ने साफ मना कर दिया। इसके बाद जेडीयू उप्र में अपने बल-बूते चुनावी मैदान में उतरी थी। लेकिन वहां करारी हार मिली। अधिकांश सीटों पर जेडीयू प्रत्याशी की जमानत जब्त हो गई। बिहार में बीजेपी-जेडीयू के रिश्तों में आई खटास के बीच सीएम नीतीश ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण में शामिल होने का फैसला लिया है।