हसनपुरा में सामुदायिक रसोई का सीओ ने किया उद्घाटन

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हसनपुरा प्रखंड के हसनपुरा  स्थित मध्य विद्यालय परिसर में गुरुवार को सामुदायिक रसोई का अंचलाधिकारी प्रभात कुमार ने विधिवत उद्धघाटन किया. इस सामुदायिक रसोई में मजदूर, निर्धन, निराश्रित, निःशक्त आदि जरूरतमंद व्यक्तियों के बीच निःशुल्क भोजन वितरण किया जाएगा. ताकि संपूर्ण लॉकडाउन में कोई गरीब भूखा न रह सके.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali
WhatsApp Image 2023-11-01 at 2.54.48 PM

इस संदर्भ में सीओ प्रभात कुमार ने बताया कि पहले दिन भोजन की व्यवस्था लगभग 15 से 20 लोगों के लिए किया गया. जहां लोकल वेंडर के माध्यम से तथा अंचल के कर्मी के देख रेख में भोजन बनाया जा रहा है. उन्होंने यह भी बताया कि सुबह व शाम में ये व्यवस्था की गई है. वहीं अनुपात के अनुसार दूसरे दिन से और भोजन उपलब्ध करवाई जाएगी. इस मौके पर थाने के पुअनि अखिलेश सिंह, पंकज कुमार सहित सभी अंचल गार्ड उपस्थित रहे.