रघुनाथपुर के 20 स्कूल के हेडमास्टरों से शोकॉज

0
  • आदेश के बावजूद अब तक बैंक खाता नहीं खोलवाने पर किया गया है जवाब-तलब
  • दो दिनों के अंदर फॉर्म भरकर स्पष्टीकरण के साथ बीआरसी में जमा करने का निर्देश

परवेज अख्तर/सिवान: विभागीय आदेश के बावजूद विद्यालय शिक्षा समिति का स्थानीय एसबीआई में खाता नहीं खोलवाने में मामले में बीईओ ने प्रखंड के 20 प्राइमरी, मिडिल और हाईस्कूलों के हेडमास्टरों से जवाब-तलब किया है। बीईओ डॉ. राजकुमारी ने दो दिनों के अंदर सभी से स्पष्टीकरण का जवाब देने को कहा है। अपने पत्र में बीईओ ने कहा है कि बिहार शिक्षा परियोजना परिषद, पटना के राज्य परियोजना निदेशक और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, प्राथमिक शिक्षा एवं समग्र शिक्षा अभियान, सीवान के पत्र के आलोक में सभी स्कूलों का विद्यालय शिक्षा समिति का खाता विद्यालय के नजदीक के भारतीय स्टेट बैंक में खोला जाना है। राज्य स्तर पर सचिवालय शाखा में संधारित सिंगल नोडल एजेंसी का एक बचत खाता एसबीआई में है। उसी अंतर्गत जीरो बैलेंस पर एक सब्सिडियरी अकाउंट स्कूलों को भी खोलने का आदेश प्राप्त है। लेकिन, आप प्रधानाध्यापकों (संलग्न सूची के अनुसार) द्वारा बैंक खाता खोलवाने को लेकर कोई भी कार्य नहीं किया गया है, और नहीं खाता खोलवाने के संबंध में कार्यालय में ही संपर्क किया गया है। इसे गंभीर मामला मानते हुए बीईओ ने कहा है कि यह विद्यालय के प्रति आपकी लापरवाही और उच्चाधिकारी के आदेश की अवहेलना को दर्शाता है। सभी स्कूलों के हेडमास्टरों से दो दिनों के अंदर स्पष्टीकरण के साथ बैंक का फॉर्म भरकर बीआरसी में जमा करने का निर्देश दिया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

किन-किन स्कूलों से हुआ है शोकॉज

विद्यालय शिक्षा समिति का अब तक बैंक खाता नहीं खोलवाने को लेकर बीईओ ने जिन स्कूलों से शोकॉज किया है। उनमें यूएमएस सैदपुरा, यूएमएस गोपीपतियांव, एमएस कन्हौली, एमएस करसर, एमएस राजपुर, एमएस आमवारी, रामानुज संस्कृत विद्यालय रघुनाथपुर, मदरसा इस्लामिया खुजवां और मदरसा इस्लामियां फिरोजपुर, एनपीएस काजी पतियांव, पीएस मिर्जापुर, एनपीएस बंगरा मठिया, एनपीएस बिनटोला आमदमपुर, एनपीएस अमवारी पूर्व, हाईस्कूल राजपुर, हाईस्कूल आदमपुर, किसान मजदूर हाईस्कूल टारी, केजीबीवी पंजवार, हाईस्कूल निखती कला व यूएमएस दुदहा शामिल है।