Siwan News in Hindi ( सिवान की ताज़ा खबरें )

महागठबंधन के लिए कमजोर कड़ी साबित हुई कांग्रेस! जानें तेजस्वी को कैसे लगा झटका

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के रुझानों/परिणामों से यह अब लगभग साफ हो गया है कि महागठबंधन और एनडीए (NDA) के बीच मुकाबला कांटे का रहा है. साथ ही एक बात और साबित हो रही है कि जहां जदयू का एनडीए के भीतर खराब प्रदर्शन रहा है वहीं महागठबंधन में कांग्रेस कमजोर कड़ी साबित हुई है. वर्ष 2015 में जहां कांग्रेस ने 40 सीटों में 27 सीटें जीती थीं, वहीं इस चुनाव में कांग्रेस 70 सीटों पर लड़ी और महज 20 से 22 सीटें जीतती दिख रही है. यानी कांग्रेस का स्ट्राइक रेट इस बार बेहद बुरा रहा है.

कांग्रेस के खराब प्रदर्शन को देखते हुए वरिष्ठ पत्रकार अशोक कुमार शर्मा कहते हैं कि कांग्रेस ने जिद कर ज्यादा सीटें तो लीं, लेकिन उसके पास न तो कार्यकर्ता थे और न ही ऐसे उम्मीदवार जो मज़बूती से लड़ सकें. यही नहीं कांग्रेस का किला मिथिलांचल को कहा जाता है, लेकिन यहां की 60 में से 42 सीटें एनडीए के खाते में चली गई हैं. वहीं सीमांचल का गणित भी ओवैसी ने बिगाड़ दिया और कांग्रेस के लिए सेटबैक साबित हुआ है.

अशोक कुमार शर्मा कहते हैं कि कांग्रेस अगर 20-22 सीटों पर भी जीत रही है तो यह वाम दलों और आरजेडी के वोटों का कमाल है न कि कांग्रेस का. हालांकि कांग्रेस ने तेजस्वी पर गठबंधन में 70 सीटें देने का दबाव बनाया था और ऐसा न करने की स्थिति में गठबंधन से अलग होने की चेतावनी भी दी थी. अगर कांग्रेस गठबंधन से अलग होती तो वो तेजस्वी के लिए और भी ख़राब स्थिति हो सकती थी. हालांकि साथ लेने का भी बहुत फायदा नहीं हुआ.

बता दें कि कांग्रेस के 2010 243 सीटों पर चुनाव लड़ा था लेकिन सिर्फ़ चार जीती थीं. 2005 में बिहार में दो बार चुनाव हुए. फरवरी में कांग्रेस ने 84 सीटों पर चुनाव लड़ा और सिर्फ दस पर जीत हासिल की वहीं अक्तूबर में 51 सीटों पर लड़कर सिर्फ़ 9 सीटें जीती थीं. वर्ष 2000 में अविभाजित बिहार में कांग्रेस ने 324 में 23 सीटें जीती थीं. लालू यादव के शासनकाल के समय 1995 में कांग्रेस ने 320 में 29 जीती थीं.

वहीं, 1990 में कांग्रेस ने 323 में से 71 सीटें जीतीं थीं. 1985 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने 323 में से 196 सीटें जीतकर स्पष्ट बहुमत हासिल किया था. बता दें कि यही वह समय था जब कांग्रेस ने बिहार में बहुमत हासिल किया था. अब इस बात को अब 35 साल हो चुके हैं और उसका गया दौर वापस लौटता नहीं दिख रहा है.

Siwan News

Recent Posts

बड़हरिया: 18 बोतल शराब के साथ तीन गिरफ्तार

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया थाना की टीम ने गुरुवार की शाम थाना क्षेत्र के…

May 17, 2024

रघुनाथपुर: जीविका दीदियों ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के मिर्जापुर में शुक्रवार को सपना जीविका महिला ग्राम…

May 17, 2024

सिवान: दिव्यांग व बुजुर्गों ने बैलेट पेपर से किया मतदान

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिलाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता के निर्देश पर शुक्रवार को जिले…

May 17, 2024

सिवान: मजबूत प्रधानमंत्री बनाने को ले एनडीए के पक्ष में करें मतदान: मंगल पांडेय

✍️परवेज अख्तर/सिवान: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी दलों के वरीय नेता से लेकर छोटे कार्यकर्ताओं…

May 17, 2024

गोरेयाकोठी: मोमबत्ती जलाकर लोगों को मतदान के लिए किया गया जागरूक

जीविका दीदियां हर घर पहुंच वोट देने के लिए बांट रही आमंत्रण पत्र ✍️परवेज अख्तर/सिवान:…

May 17, 2024

रघुनाथपुर: दियरा से 195 लीटर शराब बरामद, दो के विरुद्ध प्राथमिकी

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के रघुनाथपुर थाना की टीम ने गुरुवार की शाम कौसड़ बगीचा के…

May 17, 2024