कांग्रेस ने पप्पू यादव से बिहार विधानसभा उपचुनाव में मांगा समर्थन, कल जाप की ओर से बड़ा ऐलान संभव

0

पटना: बिहार की सियासत से बड़ी खबर सामने आ रही है. प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष मदन मोहन झा ने जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव से बिहार विधानसभा उपचुनाव में मदद मांगी है. इसके लिए उन्होंने पप्पू यादव को एक पत्र लिखा है. पत्र में कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में सहयोग की मांग की गई है. कांग्रेस ने तारापुर से राजेश मिश्रा और कुशेश्वरस्थान से अतिरेक कुमार के लिए सहयोग की मांग की है. मदन मोहन झा ने अपने पत्र में बिहार प्रभारी भक्त चरण दास से हुई बात का हवाला देते हुए यह मदद मांगी है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

मदन मोहन झा ने अपने पत्र में लिखा है कि ”आपको ज्ञात होगा कि बिहार में दो विधानसभा क्षेत्र कुशेश्वरस्थान एवं तारापुर में उपचुनाव 30 अक्टूबर को होने जा रहा है. आपकी इस संदर्भ में पार्टी के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास जी से बातचीत चुकी है. सभी कांग्रेस जनों की इच्छा है कि हमलोग आपस में मिल जुलकर कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने के लिए काम करें. अत: आपसे आग्रह है कि उपरोक्त दोनों विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी क्रमश: अतिरेक कुमार एवं राजेश कुमार मिश्रा को विजय बनाने के लिए अपने दल का पूर्ण समर्थन एवं सहयोग देना चाहेंगे.