कुपोषण व मृत्युदर में कमी लाने के लिये किया गया जागरूक, लगा मेला

0
kuposan

परवेज अख्तर/सिवान : समेकित विकास परियोजना के तत्वाधान में राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत जिले के विभिन्न प्रखंडों में पोषण मेला का आयोजन किया गया। जिसमें हुसैनगंज, गोरेयाकोठी, सिसवन, रघुनाथपुर व महाराजगंज शामिल है। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन रघुनाथपुर बीडीओ संतोष कुमार मिश्रा व गोरेयाकोठी के बीडीओ ने फीता काटकर व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मेले में विभिन्न विभाग की ओर से पोषण से संबधित स्टॉल लगाए गए थे। कार्यक्रम में कन्या विद्यालय की छात्राओं ने कु़पोषण पर चित्रकारी, निबंध आदि प्रस्तुत किया। वहीं बाल विकास परियोजना की ओर से पर्यवेक्षिकाओं ने विभिन्न प्रकार के फलों व खाद्य पदार्थों का स्टॉल लगाया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मेडिकल टीम ने फास्ट एड का लगाया प्रदर्शनी

स्वास्थ्य विभाग की ओर से मेडिकल टीम के सदस्यों ने फस्र्ट एड का प्रदर्शनी लगाया। चिकित्सा पदाधिकारी विजय साह ने सभी स्टॉलों का बारी बारी से निरीक्षण किया। चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि कुपोषण की समस्या एक बड़ी समस्या है। इसके प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से यह मेला लगाया गया था। उन्होंने बताया कि हर साल नवजात शिशु व गर्भवती महिलाओं में बढ़ रहे कुपोषण और मृत्यु दर में कमी लाने के लिये सरकार ने इसकी शुरुआत की है।