प्रखंड प्रमुख की अध्यक्षता में अनुश्रवण समिति का करें गठन : प्रभारी मंत्री

0

परवेज अख्तर/सिवान :- जिला प्रभारी मंत्री प्रमोद कुमार ने शुक्रवार को गुठनी थाना क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का जायजा लिया। इस दौरान वे ग्यासपुर पूर्व विधायक रामायण मांझी के आवास पर बाढ़ संबंधित सरकारी योजनाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकारी खजाने पर सबसे पहला हक आपदा पीड़ितों का है, चाहें वो अतिवृष्टि व अनावृष्टि हो या महामारी या किसी अन्य दुर्घटना के शिकार हीं क्यों न हों।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मौके पर सीओ राकेश कुमार और बीडीओ धीरज कुमार से कहा कि प्रखंड प्रमुख की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधियों एवं प्रबुद्ध लोगों की एक अनुश्रवण समिति गठित कर अविलंब बैठक करें और बाढ़ प्रभावितों के संदर्भ में उनके विचार जानकर सरकार को रिपोर्ट भेजें ताकि उनको नियमानुसार राहत अनुदान की राशि मुहैया कराई जा सके।

सीओ ने बताया कि गुठनी में कुल 218 एकड़ भूमि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के रूप में चिह्नित की गई है, लेकिन सरकारी नियमानुसार प्रत्येक पीड़ित परिवार को अधिकतम दो एकड़ जमीन का ही मुआवजा देने का प्रावधान है। मौके पर अपर समाहर्ता आयुष अनंत, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पांडेय, जिला महामंत्री हरेंद्र कुशवाहा, युवा जिला उपाध्यक्ष नीतीश कुशवाहा, भाजपा आइटी सेल के संयोजक सौरभ शेखर, दिलीप गुप्ता, सुभाष ठाकुर, मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, मिटू मांझी, नरेंद्र मोहन वर्मा सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।