कोरोना: भरे बाजार में उड़ी कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां, डीजे की धुन पर नर्तकियों ने लगाए ठुमके

0

पटना: बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। इससे जहां कई लोगों में भय और आशंका का माहौल है। वहीं अस्पताल में भर्ती मरीजों की हालत खराब है। इसके बावजूद कुछ ऐसे लोग हैं जो कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर जारी दिशा-निर्देशों को नहीं मानने के लिए तैयार नहीं हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ऐसा ही एक मामला मोतिहारी जिले से सामने आया है। जहां महामारी पर काबू पाने के लिए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की लोगों ने जमकर धज्जियां उड़ाईं। जिले के ढाका शहर के बीचों बीच गांधी चौक में डीजे की धुन पर एक तरफ नर्तकियों ने ठुमके लगाए तो वहीं दूसरी ओर भीड़ इसपर तालियां और ठहाके मारती हुई दिख रही है।

बीच शहर खौफ में चल रही इस भीड़ को न तो कोरोना गाइडलाइंस का ख्याल रहा और नही डांसर को सरकार के दिशा-निर्देशों की परवाह है। ऐसे में सवाल उठता है कि कोरोना पर किस तरह से काबू पाया जा सकता है। खुलेआम गैदरिंग का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बता दें कि किसी शादी समारोह को लेकर शहर के बीचोंबीच भीड़ के साथ डीजे की धुन पर डांस कार्यक्रम किया जा रहा था। इसकी तस्वीर सामने आते ही पुलिस की बेचैनी बढ़ गई। पुलिस ने आनन-फानन में डीजे को जब्त कर लिया।