सिवान में बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, 42 हुए सक्रिय

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब थोड़ी बढ़ती नज़र आ रही है। ताजा आंकड़ों के अनुसार गुरुवार को चार नए मरीज मिलने से अब यह संख्या बढ़कर 4898 हो गई है। जबकि 4820 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। वहीं जिले में कोरोना से 36 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। अभी एक्टिव मरीजों की संख्या 42 हो गई है। सभी संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। स्वास्थ्य विभाग संक्रमित लोगों की ट्रेवल हिस्ट्री खंगालने में लगा हुआ है। सिविल सर्जन डॉ. यदुवंश कुमार शर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग पुरजोर कोशिश में है कि संक्रमण की चेन को तोड़ा जाए। इसके लिए सबसे पहले संक्रमित मरीजों की पूरी जानकारी ली जा रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2023-04-20 at 8.45.32 PM

साथ ही साथ इस बात की भी जानकारी ली जा रही है कि संक्रमित होने से पूर्व वह व्यक्ति किस किस के संपर्क में आया। बताया कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को देखते हुए जिला में जांच प्रक्रिया तेज़ कर दी गयी है। सभी पीएचसी को जांच में तेजी लाने के लिए एक निश्चित लक्ष्य दिया गया है तो संक्रमण से बचाव को लेकर जिले में हो रहे टीकाकरण में भी तेजी लाया जा रहा है। ताकि अधिक से अधिक लोग टीका लेकर लाभान्वित हो सके। सीएस ने टीका ले चुके लोगों से अपील की है कि टीका लेने के बाद खुद को सुरक्षित ना समझें और टीका लेने के बाद मास्क का इस्तेमाल करना ना छोड़ें। बल्कि टीका लेने के बाद भी सावधानी बरतने की आवश्यकता है।