सिवान में 60 से अधिक उम्र के लोगों को दिया जाएगा कोरोना वैक्सीन

0

परवेज अख्तर/सिवान : कोरोना वैक्सीन के लिए आम लोगों के इंतजार की घड़ी खत्म हो गई है। सोमवार से जिले के सभी 20 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को ऑन-द-स्पॉट रजिस्ट्रेशन कर कोविड रोधी टीका लगाया जाएगा। इसके साथ ही यदि कोई व्यक्ति किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं तथा उसकी उम्र 45 से 60 के बीच है तो उन्हें भी कोरोना से प्रतिरक्षित करने के लिए टीका लगाया जाएगा। सिविल सर्जन डा. यदुवंश कुमार शर्मा ने बताया कि रजिस्ट्रेशन में उम्र का निर्धारण आधार कार्ड या अन्य प्रमाणपत्र के माध्यम से होगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali
WhatsApp Image 2023-11-01 at 2.54.48 PM

ऑनलाइन भी करा सकेंगे निबंधन :

सीएस ने बताया कि विभाग द्वारा कोविन 2.0 पोर्टल जारी किया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से लोग अपना निबंधन करा सकते हैं। इसके लिए उन्हें कोविन 2.0 पोर्टल पर पंजीकरण कराना होगा। इसमें उन्हें अपनी पूरी जानकारी देने के साथ-साथ यह भी बताना होगा कि वें किस वैक्सीन सेंटर पर टीका लगवाना चाहते हैं। इसके बाद उन्हें वैक्सीन सेंटर पर अपना आधार कार्ड, पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र या अन्य पहचान पत्र दिखाना होगा।

गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों को दिखाना होगा मेडिकल सर्टिफिकेट :

जिन लोगों की उम्र 60 या उससे ज्यादा है तो उन्हें रजिस्ट्रेशन व वैक्सीनेशन के दौरान पहचान पत्र अनिवार्य रूप से साथ में रखना होगा। वहीं 45 से 60 साल के वैसे लोग जो गंभीर बीमारी से ग्रसित हो, उन्हें मेडिकल सर्टिफिकेट दिखाना होगा, जिसमें यह साबित हो सके कि उन्हें गंभीर बीमारी है।