दरौंदा से लापता कुरियर बॉय की बाइक तरवारा बाजार के नदी से बरामद

0
  • अनहोनी की आशंका में सहमे है परिजन, ताक रहे है राह
  • लगभग पांच माह पहले लापता डिलीवरी बॉय का कोई सुराग नहीं

✍️परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
सिवान जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र से लगभग पांच माह पहले लापता डिलीवरी बॉय का कोई सुराग नहीं मिल सका है.अलबत्ता सोमवार की सुबह उसकी बाइक जिले के जी.बी.नगर थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव के नजदीक नदी में सोमवार को मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई.पानी में बाइक नजर आने के बाद लोगों ने सूचना पुलिस को दी.बाइक को पुलिस की मौजूदगी में बाहर निकालने के बाद जैसे ही बाइक की पहचान हुई, मामला स्पष्ट हो गया.दरौंदा थाना क्षेत्र के करसौत गांव का निवासी टिंकू कुमार उर्फ सुभाष सिंह जी. बी. नगर क्षेत्र से हीं गायब हुआ था.वह एक कूरियर कंपनी में डिलीवरी बॉय का काम करता था व सामान की डिलिवरी देने 7 सितंबर 2021 को जी.बी.नगर के कर्णपुरा आया था.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जब 11.40 में परिजनों से बात हुई तो टिंकू ने बताया था कि जलालपुर में सामान देने जाना है.उसके बाद जब दोपहर 2 बजे घरवालों ने उसे कॉल किया तो उसका मोबाइल स्विच ऑफ बताया.घर नहीं लौटने पर परिजनों ने थाने में आवेदन दिया.साथ ही 9 सितंबर को करसौत में विरोध प्रदर्शन भी किया था.बाइक बरामद होने की सूचना पर दरौंदा थानाध्यक्ष श्री अजीत कुमार सिंह व टिंकू के परिजन भी जलालपुर पहुंचे.परिजनों का कहना था कि पुलिस की लापरवाही से ही अब तक सुभाष उर्फ टिंकू का कोई सुराग नहीं मिल पाया है.परिजन वहां वरीय पुलिस अधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े हुए थे.

बहरहाल मामला चाहे जो हो अभी तक लापता युवक का कहीं भी सुराग नहीं लग सका है परिजन उसके आस में टकटकी लगाए बैठे हुए हैं.पांच माह के अंदर में परिजनों के रोते रोते उन लोगों के रिमझिम आंखों के आंसू के कतरे हीं सूख गए हैं,अपने पति को पाने के लिए उसकी पत्नी अभी तक बदहवास स्थिति में है,लापता युवक की पत्नी जो अपने पति के आने के इंतजार में प्रत्येक दिन अपने दरवाजे की चौखट पर आस लगाए बैठे रहती है,उसे यह हमेशा उम्मीद रहती है कि मेरे पति कहीं से लौटकर मेरे आगोश में आ जाए, उधर जी.बी.नगर थाना पुलिस द्वारा बाइक की बरामदगी कर परिजनों की बेचैनी और बढ़ा दी है,फिर एक बार लापता युवक के आंगन में चीख पुकार मच गई।