क्राइम मीटिंग: सिवान में बढ़ते अपराध को लेकर एसपी श्री शैलेश कुमार सिन्हा ने आम जनमानस से पुलिस को सहयोग करने की बात दोहराते हुए कई थानाध्यक्षों की लगाई क्लास

परवेज अख्तर/सिवान: एसपी श्री शैलेश कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को समाहरणालय स्थिति अपने कार्यालय में जिले के सभी थानाें के थानाध्यक्षों व सर्किल इंस्पेक्टर के साथ बैठक की।यह बैठक शुक्रवार की रात्रि तक चली।आज की हुई इस बैठक में एसपी श्री शैलेश कुमार सिन्हा ने कई थानाध्यक्षों के प्रति निष्क्रियता की बात को भी दोहराते हुए उनके संबंधित वरीय पुलिस अधिकारी को भी अवगत किया।दूसरी ओर उन्होंने सिवान में बढ़ते अपराध को लेकर काफी दुःख व्यक्त करते हुए आम जनमानस से मीडिया के जरिए यह अपील भी किया कि अपराधियों की धरपकड़ तथा उनकी सक्रियता को रोकने के लिए आम जनमानस को आगे आने की जरूरत है और आम जनमानस आगे आकर पुलिस का सहयोग करें।उन्होंने कहा कि जितने भी अपराधिक घटनाएं घटित हुई है।

सबको मेरे द्वारा घटना को कारित करने वाले अपराधियों के विरुद्ध माननीय न्यायालय से आग्रह कर स्पीडी ट्रायल के तहत कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जाएगी।पीड़ित पक्ष पुलिस पर भरोसा करें।एसपी श्री सिन्हा ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि अपराधियों तथा अपराधिक घटनाओं से आज तक मैंने समझौता नहीं किया।अंत में उन्होंने कहा कि अपराधिक घटनाओं में निष्क्रियता बरतने वाले पुलिस पदाधिकारियों पर भी विभागीय कार्रवाई करने में कोई कसर नहीं छोडूंगा।इस दौरान उन्होंने बारी-बारी से सभी थानों के थानाध्यक्ष से उनके क्षेत्र में होने वाले कांडों के बारे में विधिवत रूप से चर्चा की तथा अपराध नियंत्रण के लिए सभी थानाध्यक्षों,वरीय पुलिस पदाधिकारियों को अपराध में कमी लाने का कड़ा निर्देश भी दिया।उन्होंने सभी पुलिस पदाधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि वे नियमित रूप से वाहन जांच अभियान चलाकर यूपी की ओर से आने वाली वाहनों का भी जांच करें। बैठक के दौरान कई थानाध्यक्षों की क्लास भी लगाई। एसपी श्री सिन्हा ने रात्रि गश्ती तेज करने और कांडों का त्वरित गति से निष्पादन करने का भी निर्देश दिया।

बैठक में पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय विजय कुमार झा,सदर एसडीपीओ अशोक कुमार आजाद,महाराजगंज एसडीपीओ पोलस्त कुमार,महाराजगंज थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रणधीर कुमार,महाराजगंज सर्किल इंस्पेक्टर बालेश्वर राय,गोरेयाकोठी थानाध्यक्ष रणधीर कुमार,बसंतपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार,भगवानपुर थानाध्यक्ष संजीव कुमार,जीबी नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार,नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर जयप्रकाश पंडित,मुफस्सिल थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह,जीरादेई थानाध्यक्ष राकेश कुमार,बसंतपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार,महादेवा ओपी प्रभारी विपिन कुमार,सराय ओपी प्रभारी उपेंद्र सिंह,पचरूखी थानाध्यक्ष ददन सिंह, रघुनाथपुर थानाध्यक्ष तनवीर आलम,हुसैनगंज थानाध्यक्ष रामबालक यादव,एमएचनगर थानाध्यक्ष पंकज कुमार ठाकुर,बड़हरिया थानाध्यक्ष पंकज कुमार,आदि थानों के थानाध्यक्ष तथा सभी सर्किल इंस्पेक्टर समेत कई पुलिस पदाधिकारी शामिल थे।

Siwan News

Recent Posts

नौतन: किशोर के गायब होने से स्वजन चिंतित

नौतन थाना क्षेत्र के नारायणपुर निवासी नथुनी साह के पुत्र नागेंद्र साह शुक्रवार की शाम…

April 29, 2024

असांव: अज्ञात वाहन की टक्कर से विद्युत पोल क्षतिग्रस्त

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के फाजिलपुर में शनिवार को एक अनियंत्रित वाहन…

April 29, 2024

सिवान: नरेंद्र मोदी पर सोशल मीडिया पर राजनीति टिप्पणी के आरोप में युवक गिरफ्तार

परवेज़ अख्तर/सिवान: असांव थाना थाना की पुलिस ने कटवार गांव में छापेमारी कर एक युवक…

April 29, 2024

लकड़ी नबीगंज: मारपीट में दो घायल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज थाना क्षेत्र के नरहन गांव में सोमवार को आपसी…

April 29, 2024

बड़हरिया: सीसी कैमरा से होने लगी बड़हरिया नगर पंचायत क्षेत्र की निगरानी

परवेज अख्तर/सिवान: अब बड़हरिया नगर पंचायत की निगरानी सीसी कैमरे के माध्यम से की जा…

April 29, 2024

हसनपुरा: हथियार के बल पर मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हसनपुरा एमएच नगर थाना क्षेत्र के पड़री निवासी बलिराम यादव ने…

April 29, 2024