सिवान शहर के व्यस्ततम इलाके में आभूषण कारोबारियों पर अपराधियों ने बरपाया कहर

0
  • दुकान में तोड़ फोड़ कर अपराधियों ने मांगी 10 लाख की रंगदारी
  • पूरा घटनाक्रम व्यवसाई के सीसीटीवी कैमरे में हुआ रिकॉर्ड
  • घटना में 3 नामजद एवं 5-6 व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज कराई गई प्राथमिकी

✍️परवेज़ अख्तर/एडिटर इन चीफ:
सीवान नगर थाना क्षेत्र के व्यस्ततम सोनार टोली मोहल्ले में स्थित अमन ज्वेलर्स दुकान में शनिवार को अपराह्न करीब 12: 40 में लगभग एक दर्जन अपराधियों ने दुकान में तोड़ फोड़ कर स्वर्ण व्यवसाई से 10 लाख की रंगदारी मांगी. अपराधियों ने गाली गलौज करते हुए रंगदारी नहीं देने पर अंजाम बुरा होने की धमकी देकर निकल गए. अपराधियों की पूरी हरकत दुकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. सूचना मिलते ही नगर थाना क्षेत्र की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान करने में जुट गई. घटना के संबंध में व्यवसाई का पुत्र अमन कुमार सोनी ने बताया कि अपराहन करीब 12:40 पर वह अपने 3 कर्मचारियों के साथ दुकान पर बैठा था. इसी दौरान 10 की संख्या में अपराधी उसके दुकान के सामने आए.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उसमें से एक अपराधी दुकान में घुसकर गाली गलौज करते हुए 10लाख रुपए रंगदारी देने की बात कही. जब अमन कुमार सोनी ने गाली गलौज करने से मना किया तो अपराधी द्वारा दुकान में तोड़ फोड़ किया जाने लगा. रंगदारी नहीं देने की स्थिति में अपराधियों द्वारा अंजाम बुरा होने की धमकी दी गई. जब घटना की जानकारी नगर थाने की पुलिस को हुई तब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा दुकान के सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुट गई. बताया जाता है कि सीसीटीवी में कई अपराधियों की पहचान हो रही है.

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है. दिलीप कुमार सोनी द्वारा नगर थाने में आवदेन देकर नगर थाना क्षेत्र के इमली चौक निवासी गुड्डू शर्मा, आनंद नगर निवासी नीरज पटेल, कसेरा टोली निवासी विनोद कसेरा उर्फ शिवदयाल कसेरा एवम 5-6 अज्ञात लोगों को आरोपित किया है.जिला सर्राफा संघ के अध्यक्ष प्रशांत पुष्कर उर्फ मिठू बाबू ने कहा कि दिनदहाड़े भीड़भाड़ वाले बाजार में अपराधियों द्वारा इस प्रकार की घटना को अंजाम देने से व्यवसाई काफी दहशत में है.