- जमीन अतिक्रमण, रास्ता अवरुद्ध करने का मामला आया सामने
- पांच मामले का हुआ निष्पादन व चार मामले में हुआ नोटिस जारी
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गुठनी थाना परिसर में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। अध्यक्षता सीओ शम्भू नाथ राम ने की। जनता दरबार में काफी संख्या में लोग पहुंचे थे। जहां कुव्यवस्था के बीच इस जनता दरबार का आयोजन किया गया। वहीं अधिकतर मामले की मौजूद अधिकारियों ने गंभीरता से सुनवाई की। पूर्व से लंबित आधा दर्जन मामलों का सीओ ने जांच करने के बाद निष्पादन कर दिया।
विज्ञापन
मिली जानकारी के अनुसार नए चार मामले सामने आए। जिनको सीओ, प्रभारी थानाध्यक्ष दशरथ सिंह, सीआई कृष्णा कुमार गुप्ता, कर्मचारी गिरीश तिवारी, जेएसाई श्रवण कुमार पाल ने जांच करने के बाद नोटिस जारी कर अगले सप्ताह तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया।जमीन विवाद से जुड़े पांच मामलों की सुनवाई।