करंट लगने से ट्रक के खलासी की मौत

0

परवेज़ अख्तर/सिवान : जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के कौड़िया गांव में एक लाइन होटल के समीप एसएच 73 पर सोमवार की रात बालू लदे ट्रक की छत पर सोने जा रहे खलासी की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक सारण जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र के सिगही निवासी हृदया राय का पुत्र पप्पू कुमार है। वह ट्रक मालिक का भाई था। बताया जाता है कि सोमवार की रात करीब ढाई बजे चालक ने बालू लदा ट्रक लाइन होटल के पास खड़ा कर दिया। जहां ट्रक खड़ा हुआ उसके ऊपर से हाईटेंशन का तार गुजर रहा था। ड्राइवर की नजर उस पर नहीं पड़ी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ट्रक खड़ा करने के बाद पप्पू ट्रक की छत पर सोने के लिए गया, तभी ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान ट्रक में भी आग लग गई। उसका चक्का ब्लास्ट कर गया और बिजली का तार टूटकर नीचे गिर गया। चक्का ब्लास्ट करने की आवाज सुनकर अफरातफरी का माहौल कायम हो गया। आसपास के लोगों ने ट्रक में लगी आग को बुझाया। लाइन के कटने पर पप्पू को मृत पाया गया।

इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी गई। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष विपिन कुमार घटनास्थल पहुंच गए। उन्होंने शव को ट्रक के छत से नीचे उतरवा आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर मंगलवार की सुबह पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इस मामले में मृतक का भाई धर्मेंद्र कुमार ने करंट की चपेट में आने से पप्पू कुमार की हुई मौत मामले में आवेदन दिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में यूडी कांड दर्ज कर ली गई है।