सिवान में कार की टक्कर से साइकिल सवार की मौत

0

परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अमलोरी सरसर गांव में शुक्रवार को एक अनियंत्रित कार ने साइकिल सवार दो भाई को टक्कर मार दी और कार लेकर फरार हो गया। घायल दोनों भाइयों को स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया जहां एक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरे घायल का सदर अस्पताल में इलाज चला रहा है। मृतक सरसर गांव निवासी सुरेश यादव है जबकि घायल गांव निवासी शैलेंद्र यादव है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali
WhatsApp Image 2023-11-01 at 2.54.48 PM

IMG 20200612 WA0049 1

बताया जाता है कि दोनों भाई सुरेश व शैलेंद्र साइकिल पर सवार होकर बाजार में मवेशी का दान लेने आए थे। दान लेने के बाद दोनों भाई साइकिल से घर जा रहे थे तभी एक अनियंत्रित कार दोनों को टक्कर मार दी। जिससे सुरेश यादव की मौत हो गई और शैलेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। वहीं स्वजनों ने मुआवजा की मांग की है।