बड़हरिया में रंगी रंगाई सुव्यवस्थित दीवारों को पहुंच रहा नुकसान

0

परवेजअख्तर/सिवान :- जिले के बड़हरिया प्रखंड अंतर्गत स्थित प्राथमिक विद्यालय कुंवही का प्राथमिक विद्यालय छात्रों की पढ़ाई बंद रहने के बाद ग्रामीण लोगों के गेहूं रखने के काम आ रहा है । हालांकि गेहूं रखने के बाद स्कूल के दीवानों की क्षति होगी । शनिवार को ऐसे ही तस्वीर तस्वीर सामने आई है और जिस प्रकार उपरोक्त विद्यालय भवन परिसर को खचाखच गेहूं के बोझों सरेआम भरा गया है उससे यह पूरी तरह स्पष्ट होता है कि विद्यालय भवनों का किसी भी तरीके से इस्तेमाल करने में लोगों को कोई संकोच नहीं है

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
WhatsApp Image 2023-03-22 at 10.10.08 PM (2)

बरहाल लोगों का संकुचित नहीं होना कुछ हद तक सही हो सकता है परंतु हमारे हिसाब से यह पूरी तरीके से गैरकानूनी तथा मनमानी करतूतों का हिस्सा है क्योंकि अलग-अलग प्रकार से विद्यालय भवनों का इस्तेमाल होना वहां की व्यवस्था को काफी प्रभावित करती है चाहे वह रंगी रंगाई दीवारें हो या विद्यालयों कि अन्य महत्वपूर्ण व्यवस्थाएं जैसे छत पर लगी टंकी, नलकूप, हैंड पंप, सब कुछ दुर्दशा का हिस्सा बनने से नहीं चूकता है इन्हीं सब नतीजों का प्रभाव है कि जब भी सरकारी विद्यालयों की बात आती है तो लोगों के चेहरे उदास हो जाते हैं आंखों में विद्यालयों की जर्जर दीवार है टूटी फूटी व्यवस्था झलक ने लगती है । खैर इस प्रकार मनमाने इस्तेमाल पर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो सरकार को भारी क्षति की संभावना है।