दरौली: ब्लड कैंसर पीड़ित दसवी वर्ग की छात्रा की मौत

0
  • परीक्षा परिणाम देखने से पहले तोरा दम
  • कई महीनों से इलाजरत थी छात्रा

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दरौली थाना क्षेत्र के कृष्णपाली पंचायत स्थित बलिया गांव की कैंसर पीड़ित एक दसवी वर्ग की छात्रा की मौत हो गई. छात्रा की पहचान बलिया गांव निवासी मुन्ना गौड़ का पन्द्रह वर्षीय पुत्री सोनम कुमारी के रूप में किया गया है. जानकारी के अनुसार सोनम पिछले कई महीनों से ब्लड कैंसर जैसी घातक बीमारी से जूझ रही थी तथा बीमारी अवस्था में ही उसने अपने हौसलों को नहीं छोड़ाऔर अपनी पढ़ाई को जारी रखी. फरवरी माह में बिहार बोर्ड से मैट्रिक का परीक्षा भी दी थी तथा परीक्षा परिणाम जानने के लिए एक एक दिन अपने हौसलों के सहारे जिंदगी और मौत से जूझते हुए आस लगाए बैठी थी.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था. छात्रा की हौसलों पर ब्लड कैंसर जैसी घातक बीमारी भारी पड़ गया और उसने मंगलवार की सुबह में दम तोड़ दिया. परिजनों का कहना है कि सोनम को बीमारी की जानकारी होने के बावजूद कभी हताश और निराश नहीं दिखी और पढ़ाई को सामान छात्रों की तरह जारी रखी. अपने परिवार में चार बहनों में सबसे छोटी थी. सोनम के आकस्मिक मृत्यु से परिवार वाले टुट चुके हैं तथा सभी का रो रो कर बुरा हाल है.