दरौली: तीन दिन बाद भी आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दरौली थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में तीन दिन पूर्व एक आठ वर्षीय मासूम बच्ची के साथ हुई दुष्कर्म की घटना के बाद आरोपी को अतिशीघ्र गिरफ्तारी की मांग आंदोलन का रूप ले लिया है. सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने सरना-शिवपुर सड़क को जाम कर विरोध-प्रदर्शन किया. जानकारी के मुताबिक तीन दिन पूर्व एक तीस वर्षीय वहशी युवक ने दरिंदगी की सारी हदें पार करते हुए एक मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म किया था. उस घटना के बाद बच्ची की स्थति देख और खबर सून हर कोई का खून खौल उठा. परिजनों सहित ग्रामीणों ने उस वहशी युवक को प्रशासन से अतिशीघ्र गिरफ्तारी करने का अपील किया था परंतु तीन दिन बीतने के बाद आरोपी पुलिस गिरफ्त से फरार होने के बाद परिजन और सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही प्रशासन से मांग किया कि अगर एक सप्ताह के भीतर उस आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई तो यह आंदोलन जारी रहेगा.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मुखिया ने थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन

दरौली पंचायत के मुखिया लालबहादुर कुशवाहा ने दर्जनों ग्रामीणों के साथ दुष्कर्म वाले घटना को लेकर थाना प्रभारी रितेश कुमार मंडल को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में प्रशासन से अतिशीघ्र दुष्कर्मी आरोपी को गिरफतार करने तथा फांसी की सजा दिलाने की मांग को लेकर जिक्र किया है. उन्होंने ज्ञापन में यह भी कहा है कि अगर प्रशासन ने अतिशीघ्र कोई ठोस कदम नहीं उठाती है तो बड़े पैमाने पर उस पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने तक आंदोलन जारी रखेंगे.

क्या कहते हैं थाना प्रभारी

WhatsApp Image 2022 03 16 at 8.09.14 PM

हमारी पुलिस प्रशासन टीम की पीड़ित परिवारों और आक्रोशित लोगों से हर बिंदु पर बात हो रही है. आरोपी की गिरफ्तारी करने के लिए जगह जगह छापेमारी की जा रही है. जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा तथा उसे सजा ऐसी मिलेगी की लोग याद रखेंगे.

रीतेश कुमार मंडल, दरौली थाना प्रभारी