दरौली: बढ़ते अपराध व सामंत पुलिस गुंडा गठजोर के खिलाफ माले ने किया थाने का घेराव

0
maale

✍️ परवेज़ अख्तर/एडिटर इन चीफ:
भाकपा माले द्वारा शनिवार को दरौली थाना की पार्टी कार्यालय से परमेशरी स्थान बाजार होते हुए थाने पर पहुंचा, जहां विभिन्न मांगों को लेकर थाना प्रभारी से घंटों बात हुई. लेकिन जनता को संतोष जनक जवाब नहीं मिला. जिसके बाद माले के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव कर लिया. घेराव के माघ्यम से माले नेता सह दरौली के मुखिया लालबहादुर भगत ने कहा कि दरौली थाना क्षेत्र में प्रतिदिन अपराध सामंत पुलिस गुंडा गठजोर से घटनाएं हो रहा है. थाना प्रभारी को उन घटनाओं पर कार्रवाई करने की लिए आवेदन भी दिया जा रहा है, लेकिन थाना प्रभारी घटनाओं को रोकने के लिए उचित कार्रवाई नही कर रही हैं. जिसके कारण नियमित गरीबों के साथ अपराधियों द्वारा अलग-अलग घटनाओं का अंजाम दिया जा रहा हैं. थाना में दलाल का अंबार लगा है हर बात में पैसा, गरीबों का आवेदन ही थाना से गुम हो जा रहा है. दबंग लोगों द्वारा गरीबों को पीटते, लूटते और हत्या तक अंजाम दे रहे हैं.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
WhatsApp Image 2023-03-22 at 10.10.08 PM (2)

बलत्कार खुलेआम घुम रहा है लेकिन एक गरीब को कोई चोर कह देता है तो पुलिस पकड़ कर जेल भेज देती हैं. इसलिए भाकपा माले ने गरीबों के हित के लिए थाना का घेराव कर रहा है. अगर मांग नहीं पूरा हुआ तो जिला स्तरीय आंदोलन को तेज किया जाएगा. सभा को संबोधित भाकपा माले के दर्जनों नेताओं ने किया. उन सभी नेताओं का एक ही एजेंडा था गरीबों के साथ हो रहे अत्याचार को रोका जाए तथा इसमें शामिल सभी अपराधियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर सजा दिलाई जाए. इस मौके पर योगेंद्र यादव, बचा कुशवाहा, शिवनाथ राम, जगजीतन शर्मा, जुगुल किशोर ठाकुर, मंजिता कौर, उपेंद्र साह, नन्दजी राम, कृष्ण कुमार, रामछबीला भगत, अखिलेश राम, गायत्री देवी, संजू देवी, सुनैना देवी, मानोज राम, बबन राजभर, वीरेंद्र राजभर, मनिराज यादव आदि हजारों लोग शामिल रहे.