दरौली: रोजगार सह मार्गदर्शन मेले में सैकड़ों युवाओं को रोजगार के लिए आफ लेटर

बेरोजगार युवाओं के सपनों को रोजगार मेले के माध्यम से 17 कंपनियां करेगी साकार

परवेज अख्तर/सिवान: दरौली प्रखंड क्षेत्र के दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत श्यामलाल जैन उच्च विद्यालय के मैदान में शुक्रवार को जीविका दरौली द्वारा ग्रामीण बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक राकेश कुमार नीरज के नेतृत्व में रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन जिला से आए जीविका के मुख्य अतिथि सूक्ष्म वित्त प्रबंधक के दयानंद भारती, सामाजिक विकास प्रबंधक आलोक मिश्रा, संचार प्रबंधक राजीव रंजन और रोजगार प्रबंधक सुमंत दास और जीविका दीदियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम के शुभारंभ के दौरान जीविका दीदियों ने स्वागत गान गाया और सभी अतिथियों को पौधा देकर सम्मानित किया। वहीं दरौली प्रखंड परियोजना प्रबंधक प्रमोद कुमार ने जीविका द्वारा चलाए जा रहे हर प्रकार की गतिविधियों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।

उद्घाटन के उपरांत मुख्य अतिथि सूक्ष्म वित्त प्रबंधक दयानंद भारती ने रोजगार मेला पर चर्चा करते हुए बताया कि जीविका ने बेरोजगारी को कम करने के लिए और युवाओं के उम्मीद को जीवंत रखने के लिए रोजगार मेला का आयोजन कर सकारात्मक दिशा की ओर कदम बढ़ा रही है। अभी तक सिवान में जीविका द्वारा 29 हजार समूहों के माध्यम से तीन लाख 44 हजार परिवारों को जोड़ा गया है। इनके रोजगार सृजन हेतु अभी तक एक हजार करोड़ (दस अरब) सभी समूहों के माध्यम से दीदियों को उपलब्ध करवाया गया है ताकि इन पैसों से जीविका दीदियों के जीविकोपार्जन हेतु रोजगार सृजन कराया जा सके।

इस क्रम में सामाजिक प्रबंधक आलोक मिश्रा ने बताया कि जीविका के सार्थक प्रयास और रोजगार मेला के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्रों के बेरोजगार युवाओं को उम्मीद की किरण दिखाई देने लगा है। इस मौके पर जस्ट डायल रिलायंस, फ्लिपकार्ट, रेडेक्स इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड समेत कई कंपनियां रोजगार मेले में स्टाल लगाई थी। इसमें 1025 युवाओं के द्वारा निबंधन हेतु आवेदन जमा किया गया, इसमें से 144 युवाओं का चयन कर उन्हें आफर लेटर दिया गया, जबकि 622 आवेदकों को प्रशिक्षण के लिए तथा 446 युवाओं को कंपनियों के प्रतिनिधियों के द्वारा अलग-अलग तिथियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया है। इस मौके पर सामुदायिक समन्वयक विकास कुमार, राकेश कुमार, निर्भय कुमार, गोपाल कुमार, अमित कुमार, भगवान साह, अकाउंटेंट राकेश कुमार आदि उपस्थित थे।

Siwan News

Recent Posts

नौतन: किशोर के गायब होने से स्वजन चिंतित

नौतन थाना क्षेत्र के नारायणपुर निवासी नथुनी साह के पुत्र नागेंद्र साह शुक्रवार की शाम…

April 29, 2024

असांव: अज्ञात वाहन की टक्कर से विद्युत पोल क्षतिग्रस्त

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के फाजिलपुर में शनिवार को एक अनियंत्रित वाहन…

April 29, 2024

सिवान: नरेंद्र मोदी पर सोशल मीडिया पर राजनीति टिप्पणी के आरोप में युवक गिरफ्तार

परवेज़ अख्तर/सिवान: असांव थाना थाना की पुलिस ने कटवार गांव में छापेमारी कर एक युवक…

April 29, 2024

लकड़ी नबीगंज: मारपीट में दो घायल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज थाना क्षेत्र के नरहन गांव में सोमवार को आपसी…

April 29, 2024

बड़हरिया: सीसी कैमरा से होने लगी बड़हरिया नगर पंचायत क्षेत्र की निगरानी

परवेज अख्तर/सिवान: अब बड़हरिया नगर पंचायत की निगरानी सीसी कैमरे के माध्यम से की जा…

April 29, 2024

हसनपुरा: हथियार के बल पर मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हसनपुरा एमएच नगर थाना क्षेत्र के पड़री निवासी बलिराम यादव ने…

April 29, 2024