दरौली: चोरों ने राधे कृष्ण की मुकुट चुरायी

0
chor

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दरौली थाना क्षेत्र के दरौली शिवाला मंदिर स्थित राधे कृष्णा की मंदिर से अज्ञात चोरों ने शुक्रवार को कृष्ण भगवान की चांदी का मुकुट चोरी कर लिया है. मुकुट की कीमत तकरीबन 15 हजार रुपया बतायी जा रही है. मंदिर के पुजारी भरत ओझा ने बताया कि एक लड़का मंदिर में पूजा अर्चना करने गया था.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
20230302_203826 (1) (1)-compressed

हम बाहर वैठे थे. थोरी देर बाद जब ह्रम मंदिर मे गये तो देखा कि कृष्ण भगवान की मुकुट गायब है. भगवान की मुकुट चोरी हो जाने के बाद हमने हो हल्ला किया तभी वहां सैकड़ों लोग जुट गये. घटना के बाद लोगों ने लड़के की काफी खोजबीन की गयी. लेकिन वह नहीं मिला.