दरौंदा: ऑर्केस्ट्रा के दौरान बराती एवं ग्रामीण में हुई मारपीट, आधा दर्जन लोग हुए घायल

0
marpit

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र के दरौंदा पासवान टोला मोड़ के समीप एक बारात में दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. जिसमें आधा दर्जन बाराती घायल हो गए. घायल बाराती मारपीट के बाद अपने गांव चले गए. इस संबंध में बताया जा रहा है कि बुधवार की रात्रि में दरौंदा पासवान टोला पर योगेन्द्र साह की लड़की का बारात आया था. जिसमें बराती के ठहरने (जनमानस) के पास कुछ ग्रामीण असामाजिक तत्व योजनाबद्ध तरीके से आए एवं हल्ला गुल्ला करने लगे.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali
WhatsApp Image 2023-11-01 at 2.54.48 PM

जब मना किया गया तो मारपीट करने लगे एवं बरनेत के लिए रखे गए आभूषण व सट्टा के लिए रखे रुपया अटैची सहित लेकर चले गए. योगेंद्र साह ने थाना में दिए आवेदन में चार लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करने की थाना प्रभारी से गुहार लगाई है. इसमें नंदलाल मांझी, गोविंदा मांझी, मनी मांझी व चंदन मांझी शामिल है. इधर आवेदन मिलने के बाद थाना प्रभारी कैप्टन शाहनवाज मामले की जांच पड़ताल में जुट गए हैं.