परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र के फलपुरा गांव में मंगलवार की सुबह हुई चाकूबाजी मामले में दोनों पक्ष द्वारा एफआईआर दर्ज कराई गई है। डिब्बी निवासी राजेश कुमार प्रसाद द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर में कहा गया है कि मेरे भाई पिंकू कुमार ट्रैक्टर राइस मिल लेकर फलपुरा में धान कूट रहा था। इसी दौरान फलपुरा निवासी मुरारी कुमार सिंह गाली गलौज करते हुए मेरे भाई को चाकू मारकर घायल कर दिया। इसके पहले भी पचास हजार रुपये की रगंदारी का मांग की गयी थी।
जिसके नहीं देने पर घटना को अंजाम दिया गया। जबकि इसी मामले के दूसरे पक्ष के फलपुरा निवासी रजमुनी देवी के बयान पर दर्ज एफआईआर में कहा गया है कि मंगलवार को मेरे घर के समीप पड़ोसी अवधेश सिंह व अमित कुमार सिंह का धान कूट रहे थे। मेरे घर के अंदर गंदा जा रहा था। मैंने कहा कि थोड़ा आगे कर लिजिए तो दोनों व्यक्ति ने मेरे पुत्र मुरारी कुमार सिंह को मारपीट कर जख्मी कर दिया। उनकी पिटाई से ट्रैक्टर के चालक पिंकू कुमार भी घायल हो गए।