दारौंदा: वीरांगना व बलिदानी के आवास के जीर्णोद्धार व आदमकद प्रतिमा बनाने ही हुई भूमि पूजा

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा प्रखंड के बालबंगरा में वीरांगना तारा रानी श्रीवास्तव एवं बलिदानी फुलेना प्रसाद निवास स्थल के जीर्णोद्धार एवं आदमकद प्रतिमा स्थापित करने के लिए (बुधवार) विजयादशमी के मौके पर विधायक कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह, समिति के सदस्यों एवं ग्रामीणों ने भूमि पूजन किया। इस मौके पर विधायक ने एक भव्य पुस्तकालय बनाने की घोषणा की। स्वतंत्रता सेनानी मुंशी सिंह आजादी में अपना सबकुछ न्योछावर करने वाले बलिदानी दंपती के प्रति आभार व्यक्त किया तथा उनके द्वारा त्याग एवं बलिदान की चर्चा करते हुए कहा कि महात्मा गांधी की एक आवाज पर अंग्रेजों के खिलाफ आंदोलन करने के लिए सभी को एकजुट कर दिया था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वीरांगना तारा रानी श्रीवास्तव नारी सशक्तीकरण का जीता जागता उदाहरण थीं। वहीं वक्ताओं ने वीरांगना तारा रानी श्रीवास्तव एवं उनके पति बलिदानी फुलेना प्रसाद की जीवनी पर चर्चा कर उनके उनके देशभक्ति के लिए मिशाल बताया। वक्ताओं ने किा वीरांगना तारा रानी जैसी महिला बिरले ही मिलते हैं । मौके पर मुख्य संयोजक मनोज कुमार सिन्हा, डा. मुकुंद श्रीवास्तव, चंद्रेश्वर राय, अध्यक्ष श्रीराम उपाध्याय, कोषाध्यक्ष सैयद रजा इमाम, सचिव सुजीत कुमार सिंह, प्रवक्ता रंजीत कुमार चौधरी, उप कोषाध्यक्ष आनंद सिन्हा, शैलेश कुमार शर्मा, सेवानिवृत्त शिक्षक विक्रमा पंडित, कमलेश यादव, डा. अली इमाम, अशोक सिंह, केदार सिंह, शशिकांत उपाध्याय, काजिम रजा, उमाशंकर सिंह, मनीष कुमार सिंह, बबलू सिंह, रणजीत सिंह आदि उपस्थित थे।