दरौंदा विधायक ने किया दो सड़कों का शिलान्यास

0

सिसवन में 2.11 करोड़ की लागत से होगा सड़क का निर्माण

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर रविवार को विधायक कर्णजीत सिंह ने दो सड़कों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. बताया गया कि ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत एक करोड़ दो लाख 48 हजार रुपए की लागत से सिसवन-छपरा मुख्य पथ से लेवाड़ी गांव तक करीब 1.350 किमी सड़क तथा 1 करोड़ आठ लाख 90 हजार कि प्रकलित राशि से चैनपुर -महानगर मुख्य पथ से महानगर यादव टोला तक जाने वाली सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास विधायक ने किया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2023-04-20 at 8.45.32 PM

मौके पर विधायक कर्णजीत सिंह ने कहा कि क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता है. हर गांव मुख्य सड़क से कनेक्ट हो इसके लिये वे हमेशा फिक्रमंद हैं. क्षेत्र के विकास के लिये जनता कहे या फिर नहीं कहे यह उनकी जबावदेही में शामिल है. यह दोनों सड़क के निर्माण की मांग वर्षों से लोगों की थी जो आज पूरा हुआ। सड़क का पीसीसी निर्माण से ग्रमीणों में हर्ष का माहौल देखा गया. शिलान्यास के मौके पर विधायक प्रतिनिधि डॉ अशोक भारती, मंडल अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी, अध्यक्ष संजीव सिंह, उमाशांकर सिंह, पूर्व मुखिया ललन यादव, अशोक मांझी, अवधेश यादव, रामाबाबू भारती सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.