दरौंदा थाने का माले कार्यकर्ताओं ने किया घेराव

0
dharna
  • करसौत हत्याकांड के निष्पक्ष जांच की मांग
  • जांच नहीं होने पर बड़े आंदोलन की धमकी

परवेज अख्तर/सिवान: स्थानीय बाजार में मंगलवार को माले के कार्यकर्ताओं ने मार्च निकाला। नेतृत्व पूर्व विधायक अमरनाथ यादव व सोहिला गुप्ता ने किया। मार्च दरौंदा बाजार स्थित जिलेबिया गली से मार्च निकालकर दरौंदा थाने पहुंचा। थाने के घेराव के दौरान कार्यकर्ताओं ने थाने के एसआई अमित कुमार सिंह को मांग पत्र सौंपा। कार्यकर्ताओं ने करसौत हत्याकांड की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की। माले राज्य कमेटी सदस्य सह जिला पार्षद सोहिल गुप्ता ने कहा कि करसौत हत्याकांड का निष्पक्ष जांच नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। एसपी ऑफिस का भी घेराव किया जाएगा। आईसा नेता विकास यादव ने कहा कि कोरोना महामारी से देश को बर्बाद हो गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

लेकिन इस आपदा को भी अवसर बना लिया है। पासपोर्ट वेरिफिकेशन के लिए थाने में रुपये रिश्वत लिया जा रहा है। बिना रिश्वत का कोई भी काम नहीं हो रहा है। जिला पार्षद सुजीत कुशवाहा ने पुलिस पर मनमानी करने का आरोप लगाया। सभा को टुनटुन प्रसाद, रामायण यादव, रमेश शर्मा, विनोद शर्मा, श्रीभगवान पासवान, रविन्द्र यादव, केवल यादव, सुरेन्द्र प्रसाद, बीरबल, लालबाबू पासवान, सुबाष पंडित, राजू पंडित, सुखल राम, व्यास महतो, विद्यावती देवी, सोहिला देवी, कमलावती देवी, गजाधर महतो, नागेंद्र महतो व नागेंद्र यादव ने सम्बोधित किया।