दरौंदा: निजी विद्यालय में की गई क्विज प्रतियोगिता का आयोजन

0

बच्चों के बीच जिला पार्षद धर्मेंद्र गौरी यादव उर्फ छू नई बाबू ने पुरस्कार का वितरण किया

परवेज अख्तर/सिवान: दरौंदा के निजी विद्यालय में मंगलवार को शिक्षक शिवजी यादव की तीसरी पुण्यतिथि मनाई गई. उनके पुण्यतिथि पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच क्विज प्रतियोगिता कराया गया. क्विज प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्र छात्र शामिल हुए वही विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने कहा कि हमें शिक्षक शिवजी यादव के मार्गों पर चलनी चाहिए क्योंकि उनका शिक्षा के जगत में बहुत अच्छा योगदान है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
WhatsApp Image 2023-03-22 at 10.10.08 PM (2)

श्री यादव के पुण्यतिथि पर क्विज प्रतियोगिता कराई गई उसमें हिंदी सुलेख, चित्रकला मुख्य विषय था प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान रखने वाले छात्र छात्राओं को अतिथियों के तरफ से पुरस्कृत की गई. इस मौके पर गोरखनाथ यादव, नंद लाल यादव, जिला पार्षद धर्मेंद्र गौरी यादव उर्फ छुन्नी बाबू, जिला पार्षद नगीना यादव, मुखिया माझी, मन्द्रपाली पाली मुखिया सोहन राम, बिपिन बिहारी श्रीवास्तव मोती लाल यादव गति लाल यादव रवि किशोर प्रसाद पप्पू कुमार संजय कुमार अभिषेक रंजन रवि शेखर प्रसाद, पप्पू कुमार, संजय कुमार अभिषेक रंजन, विभा देवी, मनीषा नूतन कुमारी, कुसुम इत्यादि उपस्थित रहे.