दरौंदा: डंपर की टक्कर से स्कूटी सवार युवक घायल, इलाज के क्रम में मौत

0

✍️परवेज़ अख्तर/एडिटर इन चीफ:
दरौंदा रेलवे स्टेशन से बहन को ट्रेन पकड़ा कर घर लौट रहे भाई को अनियंत्रित डंपर ने कुचल दिया. इस घटना में युवक गंभीर रुप से घायल हो गया. स्थानीय इलाज के बाद युवक को पटना रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. मृत युवक की पहचान महाराजगंज थाना क्षेत्र के काजी बाजार निवासी मनोज त्यागी के पुत्र रोहित कुमार के रूप में हुई.घटना दरौंदा थाना क्षेत्र के सीवान-छपरा मुख्य मार्ग NH-531 पर दरौंदा रेलवे ढाला के समीप सुबह की है. बताया जाता है रोहित कुमार अपनी बहन को स्कूटी से लेकर दरौंदा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ाने के लिए आया था. बहन को ट्रेन पर चढ़ाने के बाद वह अपने घर महाराजगंज के लिए लौट रहा था. इसी दौरान सीवान-छपरा मुख्य मार्ग के NH-531 पर दरौंदा रेलवे ढाला के समीप तेज रफ्तार में आ रही है कि अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया. घटना के बाद डंपर चालक अपना वाहन लेकर भागने में सफल रहा.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इधर हादसे के बाद पीड़ित युवक अपनी स्कूटी समेत सड़क पर काफी देर तक तड़पता रहा. इसके बाद स्थानीय लोग पीड़ित युवक को उठाकर आनन-फानन में सीवान सदर अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी उनके परिजनों को दिया. सीवान सदर अस्पताल पहुंचने के बाद चिकित्सकों ने युवक को पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया. जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. इधर एकलौते पुत्र रोहित की मौत की खबर सुन कर परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है. स्थानीय लोगो का आरोप है कि दरौंदा ढाला के समीप सड़क के किनारे बालू लदा ट्रक एवं ट्रैक्टर लगा रहता है. जिससे ढाला के समीप सड़क पर कम जगह रहता है. दुर्घटना होने का सबसे बड़ा कारण मोड़ पर ट्रक एवं ट्रैक्टर का लगाना है. यही हाल धनाडीह मोड़ पर भी है. यहां भी आये दिन दुर्घटना होती रहती है. पुलिस गश्ती के दौरान कोई करवाई नहीं करती है.