दारौंदा: मारपीट कर विद्युत कर्मी से 45 हजार रुपए छीने

0
marpit

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के चंचौरा बाजार के समीप रविवार की शाम लगभग 5:00 बजे अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर एक बिजली विभाग के कर्मचारी से 45 हजार रुपए छीन लिया तथा मारपीट कर जख्मी कर दिया. जख्मी बिजली कर्मचारी का नाम परमिंदर सिंह है जो दरौंदा थाना क्षेत्र के वैदापुर विशुनपूरा निवासी अंबिका सिंह का पुत्र है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बिजली विभाग का कर्मचारी परमेंद्र सिंह बिजली बिल का वसूली का घर लौट रहा था.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

इसी दौरान पहले से घात जगाए चार अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखाकर बाइक को रोक दिया. उसके बाद चारों हमलावरों ने विद्युत कर्मी की पिटाई कर उपभोक्ताओं से वसूले गए 45 हजार रुपए छीन कर फरार हो गए. इस संबंध में विद्युत कर्मी ने दरौंदा थाने में एफ आई आर दर्ज कर दो व्यक्तियों को नामजद सहित चार व्यक्तियों को आरोपित किया है. विद्युत कर्मी ने एफआईआर मैं आरोप लगाया है कि एक हमलावर जिसे वह पहचानता है उसके खिलाफ विद्युत चोरी का एफआईआर विभाग द्वारा किया गया है.