दारौंदा: सड़क जर्जर होने से होती है परेशानी, ग्रामीणों को सड़क बनने का इंतजार

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा प्रखंड कार्यालय, थाने एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाने वाली सड़क की स्थिति काफी दयनीय हो गई है। इस सड़क पर कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। इस सड़क की स्थित हल्की वर्षा होने पर बदतर हो जाती है। इस पर लोगों को चलना खतरे के आमंत्रण देने के बराबर होता है। इस सड़क पर जगह-जगह दो से तीन फीट गड्ढे हो गए हैं। ऐसे में इस सड़क से होकर गुजरने वाले लोग हमेशा गिरकर चोटिल होते रहते हैं। इस सड़क की मरम्मत के लिए दो वर्ष नाबार्ड द्वारा सर्वे किया गया था। इसके बावजूद आज तक इस सड़क की मरम्मत आरंभ नहीं हुआ।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
20230302_203826 (1) (1)-compressed

ग्रामीण मिथिलेश कुमार, मुकेश कुमार, शशिभूषण ठाकुर, मनोज कुमार आदि ने बताया कि इस सड़क की दुर्दशा के लिए सबसे अधिक जिम्मेदार एफसीआइ का गोदाम है जहां से प्रतिदिन ओवरलोड ट्रक, मिनी ट्रक, ट्रैक्टर आदि का आना-जाना लगा रहता है। इस सड़क की मरम्मत के लिए लगातार ग्रामीणों द्वारा सांसद, विधायक से लेकर पंचायत प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों तक गुहार लगा चुके हैं। इस सड़क की मरम्मत के लिए बिहार युवा विकास मंच के सदस्यों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया था तथा वरीय पदाधिकारियों को पत्र भेजा गया है। इसके बावजूद अबतक इस सड़क की मरम्मत नहीं हुआ। इससे लोगों में रोष है। इस संबंध में बीडीओ दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि इस जर्जर सड़क की मरम्मत कार्य के लिए नार्बाड के तहत प्रस्ताव भेजा गया था। सर्वे भी किया गया था। इसके लिए पुन: विभाग को लिखा जाएगा।