दारौंदा: विद्यालयों में शिक्षकों का रंगीन फोटो लगाने का निर्देश

0

परवेज अख्तर/सिवान: दारौंदा प्रारंभिक, माध्यमिक, उच्चतर विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों का रंगीन फोटो फ्लैक्स पर लगाने का दिशा निर्देश जारी किया गया है। इस संबंध में राज्य परियोजना निदेशक बैजनाथ यादव ने सभी जिला शिक्षा अधिकारी को विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों का शत-प्रतिशत रंगीन फोटो लगाने का दिशा निर्देश दिया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

भेजे गए पत्र में कहा गया है कि विद्यालय निरीक्षक के दौरान शत-प्रतिशत शिक्षकों का फोटो नहीं लगा होने की शिकायत दर्ज कराई गई है। पुरानी फोटो, शिक्षक की चेहरे से मेल नहीं खाती है। ऐसे में सभी शिक्षकों को फ्लैक्स पर रंगीन फोटो लगाने का निर्देश दिया गया है।