दारौंदा: शार्ट सर्किट से आग लगने से महिला समेत मां-बेटा झुलसे, एक पशु की मौत

0

परवेज अख्तर/सिवान: दारौंदा थाना क्षेत्र के रुकुदीपुर में शनिवार की रात एक झोपड़ीनुमा घर में शार्ट सर्किट से आग लगने से मां-बेटा झुलसने से घायल हो गए। वहीं इस घटना में एक मवेशी की झुलसने से मौत हो गई। सभी घायलों का उपचार महाराजगंज अनुमंडल अस्पताल में चल हा है। इस घटना में करीब एक लाख से अधिक की संपत्ति नष्ट होने का अनुमान है। घायलों में वीरेंद्र यादव की पत्नी राजमती देवी एवं पुत्र अखिलेश कुमार यादव शामिल हैं। बाद में ग्रामीणों के प्रयास से किसी रह आग पर काबू पाया जा सका। घटना के संबंध में बताया जाता है कि रुकुंदीपुर गांव निवासी राजमती देवी अपने पुत्र अखिलेश कुमार यादव के साथ झोपड़ीनुमा घर में बैठी थी। तभी रात्रि करीब 10.30 बजे शार्ट सर्किट से उनके घर में आग लग गई। आग की लपट निकलता देख स्वजन अभी कुछ समझ पाते तब तक आग विकराल रूप धारण कर लिया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

इस दौरान राजमती देवी एवं पुत्र अखिलेश कुमार यादव झोपड़ी के पास बंधे मवेशी तथा सामान निकालने के दौरान झुलसने से घायल हो गई जबकि उनका पशु की झुलसने से मौत हो गई। अगलगी की सूचना मिलते ही गांव में अफरातफरी मच गई। काफी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर एकत्रित हो गए। ग्रामीणों ने घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दी तथा आग बुझाने में जुट गए। कुछ ही देर में अग्निशमन दल पहुंचा और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पा लिया। इसके बाद ग्रामीण घायल मां-पुत्र को इलाज के लिए महाराजगंज अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराए जहां दोनों को इलाज चल रहा है। इस घटना में अनाज, कपड़ा समेत करीब एक लाख से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गई। घटना की सूचना थाना एवं सीओ दीनानाथ कुमार को दी गई है।