दरौंदा: सरकारी विद्यालय के बच्चों को दी जाएगी ऑनलाइन शिक्षा: बीइओ

0

परवेज अख्तर/सिवान: कोविड-19 के कारण विद्यालय बंद है. जिससे बच्चो को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा नहीं मिल रही हैं. इससे बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों के डर सता रहा है कि अब हमारे बच्चों का भविष्य का क्या होगा. अभिभावकों की इस चिंता को देखते हुए दरौंदा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शिवजी महतो ने पत्र जारी  किया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि प्रखंड के सभी सरकारी विद्यालयों में ऑनलाइन पढ़ाई की जायेगी. इसके लिए शिक्षक, प्रधानाध्यापक एवं प्राचार्य अपने-अपने मोबाइल में दीक्षा एप्प और इ लॉट्स एप्प डाउनलोड करेंगे.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि बिहार शिक्षा परियोजना के द्वारा बिहार के कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के लिए यह एप्प विकसित किया गया है. इसके माध्यम से बच्चे ऑनलाइन किताबों के साथ-साथ पाठ से संबंधित वीडियो सामग्री का भी लाभ एक ही जगह उठा सकते हैं. इसके लिए अभिभावकों को भी एप्प को डाउनलोड करना होगा. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि इसके लिए टेक्निकल टीम का गठन किया गया है. जिसमें संजय कुमार लेखा सहायक, अरुण कुमार डाटा एंट्री ऑपरेटर, शशि भूषण पंडित, संजय कुमार, पूनम गुप्ता एवं उमेश कुमार शर्मा को टीम में शामिल है.