दारौंदा: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर विद्यालयों में होगा क्विज प्रतियोगिता का आयोजन

0
yoga

परवेज अख्तर/सिवान: दारौंदा नौवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया जाएगा। इस मौके योग से संबंधित एवं अन्य गतिविधियां आयोजित की जाएगी। इस संबंध में भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया गया है। बिहार शिक्षा परियोजना के निदेशक बी कार्तिकेय धनजी ने सभी शिक्षा पदाधिकारी को विद्यालय स्तर पर 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर विभिन्न गतिविधियों को विद्यालय स्तर पर क्विज प्रतियोगिता, योग से संबंधित जानकारी देने एवं अन्य गतिविधियां बच्चों के बीच कराने के लिए सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। ज्ञात हो कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस प्रतिवर्ष 21 जून को मनाया जाता है। 21 जून का यह दिन वर्ष का सबसे लंबा दिन होता है और योग भी मनुष्य को दीर्घायु बनाता है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali
WhatsApp Image 2023-11-01 at 2.54.48 PM

पहली बार यह दिवस 21 जून 2015 को मनाया गया, जिसकी पहल भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 सितंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने भाषण से की थी। इस दौरान उन्होंने कहा था कि योग भारत की प्राचीन परंपरा का एक अमूल्य उपहार है, यह दिमाग और शरीर की एकता का प्रतीक है, मनुष्य और प्रकृति के बीच सामंजस्य है, विचार, संयम और पूर्ति प्रदान करने वाला है तथा स्वास्थ्य और भलाई के लिए एक समग्र दृष्टिकोण को भी प्रदान करने वाला है। यह व्यायाम के बारे में नहीं है, लेकिन अपने भीतर एकता की भावना, दुनिया और प्रकृति की खोज के विषय में है। हमारी बदलती जीवन शैली में यह चेतना बनकर, हमें जलवायु परिवर्तन से निपटने में मदद कर सकता है।