दरौंदा: अपराध की योजना बना रहे तीन अपराधी गिरफ्तार, हथियार जब्त

0
  • अपराधियों के पास से दो देशी कट्टा,छह कारतूस, मोबाइल बरामद
  • पकड़े गए अपराधियों को लंबे अरसे से थी तलाश

✍️परवेज अख्तर/सिवान: दरौंदा पुलिस ने शुक्रवार को अपराध की योजना बना रहे तीन अपराधियों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार की है. तीनों अपराधी किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. इसी बीच गुप्ता सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को दबोच लिया. तीनों के पास से हथियार व मोबाइल बरामद हुआ, जिसे पुलिस ने जप्ता कर लिया.इस मामले में थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की तीन अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए योजना बना रहे हैं. जिनके लिए अवैध हथियार का भी उपयोग होना हैं.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

टीम गठित कर कार्यवाही की गई. जहां मौके से दो देशी कट्टा, छह कारतूस, मोबाइल बरामद किया गया. बताया जा रहा है कि अपराधी किसी बड़ी लूट की घटना को अंजाम देने वाले थे. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान रामचंद्रापुर गांव के अमर यादव, सूरज कुमार एवं बाल बंगरा गांव के फिरोज है. पुलिस ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कर तीनों अपराधी को शनिवार को सीवान न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि लंबे समय से इन अपराधियों की तलाश थी. अन्य मामलों में भी सभी अपराधी नामजद थें. जिले के लगभग सभी स्थानों में इनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज है.