दरौंदा: मास्टर ट्रेनरों ने बीएलओ को दिया गरुड़ ऐप का  प्रशिक्षण

0
Siwan Online banner

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दरौंदा प्रखंड मुख्यालय स्थित सूचना प्रौद्योगिकी केंद्र के सभागार में दूसरे दिन भी प्रखंड क्षेत्र के सभी बीएलओ का एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ. बीडीओ दिनेश कुमार सिंह के अध्यक्षता में मास्टर ट्रेनर वेद प्रकाश शर्मा, विवेक कुमार, मुन्ना कुमार एवं रामकिशोर पांडेय ने बीएलओ को गरूड़ ऐप के बारे में प्रशिक्षण दिया. मास्टर ट्रेनरों ने एप इस्तेमाल करने के बारे में बताया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बता दें कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचकों का नाम जोड़ने, हटाने एवं संसोधन हेतु प्रपत्र- 6, 7 व 8 के डिजिटल फील्ड वेरिफिकेशन के लिए गरुड़ ऐप का इस्तेमाल करना है. प्रत्येक पंचायत के एक मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी का चयन नोडल मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी के रूप में किया गया है. नोडल बीएलओ के रूप में शम्भू राय, धनंजय सिंह, सुनीता मिश्रा, मधुसूदन सिंह, कमलेश कुमार सिंह, अमित रंजन सिंह, उमेश सिंह, सुरेश ठाकुर व स्वामीनाथ पंडित मौजूद रहे.