सड़क दुर्घटना में दूल्हा व पिता गंभीर रूप से घायल

1
accident

परवेज़ अख्तर/सीवान:- बुधवार को लकड़ी नबीगंज प्रखंड के जगतपुर देवी राय टोला निवासी बदन ठाकुर के घर आ रही बरात में दुल्हे की गाड़ी गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के गौरा बहदुरा गांव स्थित एसएच 90 पर दिघवा-दुबौली के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें दूल्हा व उनके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। इसकी सूचना मिलते ही जहां वर पक्ष के घर सन्नाटा पसर गया वहीं वधू पक्ष के यहां उदासी छा गई। बताया जाता है कि महम्मपुर थाना के हलुआड़ पिपरा निवासी दीनबंधु ठाकुर ने अपने पुत्र सुजीत कुमार की शादी लकड़ी नबीगंज के जगतपुर देवीराय के टोला बदन ठाकुर की पुत्री से तय थी। वहीं बरात निकली थी तभी यह घटना घटी। परिजनों ने घायल पिता-पुत्र समेत पांच लोग घायल हो गए। इस घटना में गंभीर रूप से घायल दूल्हे एवं उनके पिता का इलाज गोरखपुर में चल रहा है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही कन्या के पिता बदन ठाकुर अपने इष्ट मित्रों के साथ दूल्हे एवं उसके पिता के इलाज कराने गोरखपुर पहुंच चुके थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

1 COMMENT

  1. लगता है कि सीवान, बिहार का, चाल, चरित्र, और चेहरा, नहीं बदलने वाला.
    सारे देश में, बहूत मूलभूत बदलाव, विकाश
    के लिए हो रहे हैं, चारो तरफ ग्रामीड chhetro
    मे सड़को का निर्माण किया जा रहा है,
    लेकिन, बिहार के हालात जस का तस बना
    हुआ है, thepha बाज़ार से, मुइयाँ की सड़क
    50 सालों से उसी हालात में है.
    इधर 30 सालो से, BDO, CO, SDO को
    गाँव के तरफ, नहीं देखा जा सकता है……….

Comments are closed.