बड़हरिया में 3 दिन से लापता शमशाद का शव बरामद, हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

0

✍️परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
बड़हरिया थाना क्षेत्र के नूरा हाता गांव के समीप बांकी में शुक्रवार की दोपहर 3 दिनों से लापता एक युवक का शव ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने बरामद किया।शव बरामदगी के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।तथा तरह-तरह के अटकलों का बाजार गर्म हो गया।मृतक की शिनाख्त बड़हरिया थाना क्षेत्र के सियाड़ी गांव निवासी शाह मोहम्मद के 35 वर्षीय लाडले शमशाद के रूप में हुई है।घटना के संबंध में प्राप्त विवरण के मुताबिक शमशाद अपने घर से 6 सितंबर से ही लापता था।परिवार के लोगों के काफी खोजबीन के बाद उसका कहीं सुराग नहीं लगा।थाक- हार के परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।बता दें कि मृतक के गले पर गहरा जख्म के निशान मिले हैं।इसलिए ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक की हत्या किसी धारदार हथियार से रेत कर की गई है।इधर घटना की जानकारी प्राप्त होने के बाद बड़हरिया थाने में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर श्री शैलेश कुमार सिंह दल बल के साथ मौके वारदात पर पहुंचे। इसके बाद मृतक का पंचनामा तैयार करने के बाद उसके शव को अपने कब्जे में ले लिया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

WhatsApp Image 2022 09 09 at 9.08.26 PM

फिर पोस्टमार्टम कराने के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया है।इधर शव बरामद होने की जानकारी जैसे ही परिवार के लोगों को हुई कोहराम मच गया।परिजनों की चीख पुकार से गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया।मृतक के परिजन युवक के अपहरण के बाद हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं।परिजनों का कहना है कि पुलिस को शिकायत देने के बावजूद भी कोई पहल नहीं किया गया।अगर पुलिस समय रहते अपने स्तर से कानूनी कार्रवाई प्रारंभ कर देती तो शायद उसकी जान बच सकती थी।बताया जाता है कि पिछले तीन रोज से लापता युवक का शव शुक्रवार को थाना क्षेत्र के नूरा हता गांव के समीप एक बांकी नदी से बरामद किया गया है।इधर घटना के बाद पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है पुलिस का कहना है कि सभी बिंदुओं पर जांच चल रही है।शमशाद से किसकी बात हुई थी किसके बुलाने पर वह गया था।उसकी किसी के साथ दुश्मनी थी इन सारी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।