सिवान में बाढ़ के पानी मे नहाने के क्रम में डूबने से युवक की मौत, मातम

0

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के भगवानपुर हाट थाना के सहसरॉव गांव के एक युवक के बाढ़ के पानी में नहाने के क्रम में डूबने से मौत हो गई. मृत युवक होमगार्ड के जवान अवधेश चौरसिया का 18 वर्षीय पुत्र सचिन कुमार है. युवक अपने साथियों के साथ अरुआ सहसरॉव मुख्य सड़क पर पानी के दबाव से कटे सड़क के गड्ढे के नहाने के क्रम में तेज धार में चले जाने से डूब गया. जब युवक तेज बहाव में डूबने लगा तो साथ में स्नान करते साथियों ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन अधिक पानी होने के कारण वह डूब गया. साथियों के हल्ला करने पर स्थानीय लोगों ने एक घंटे तक नाव से खोजबीन किया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उसके शरीर अचेता अवस्था में पानी से निकाला गया. युवक को पानी से निकाल आननफानन में परिजनों ने निजी चिकित्सक के पास इलाज के लिए ले गए. जहां चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया. वही परिजनों ने मृत युवक के शव घर लेकर पहुचे. सूचना मिलते ही एएसआई शशिभूषण सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया. युवक के मौत की खबर मिलते ही गांव में मातम छा गया. वही पुत्र के मौत की खबर से माता रत्नावली देवी, बहन आरती कुमारी, भाई मनु कुमार शव से लिपट कर रोने बिलखने लगे. युवक इसी वर्ष बारहवीं की परीक्षा पास किया था. सचिन दो भाइयों में बड़ा था.

जबकि दो बहनों में एक बहन की शादी हो चुकी है. पुत्र की मौत की खबर सुन पिता अवधेस चौरसिया महाराजगंज से रोते बिलखे घर पहुंचे. वही युवक की मौत की खबर सुन गांव के सैकड़ों लोग देखने के लिए पहुंचे. इस मौके पर मुखिया जयशंकर भगत, सरपंच श्रीकांत शर्मा, अरुण चौरसिया, राजद नेता अशोक राय, बंगाली प्रसाद, हलीम अहमद आदि ने परिजनों को ढांढस बंधवाते रहे.